- एक पैसे के चक्कर में काफी महंगा हो जाएगा बस का टिकट

- बुधवार से लागू हो जाएंगी किराए की बढ़ी हुई दरें

Meerut: अब यात्रियों की जेब काटने की परिवहन निगम ने फिर से तैयारी कर ली है। निगम ने किराया एक पैसा प्रति किमी बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे निगम काफी फायदा होगा। एक पैसे के चक्कर में बड़ा अमाउंट लोगों की जेब से निकालने की योजना लखनऊ मीटिंग में तैयार हो चुकी है। विभागीय जानकारी के अनुसार आज से पूरे प्रदेश में बढ़ी हुई दरों पर रोडवेज में यात्रा शुरू हो जाएगी।

81 पैसे प्रति किमी होगी यात्रा

अभी तक यूपी रोडवेज की बसों में 80 पैसे प्रति किमी के हिसाब से यात्रा की जाती थी, लेकिन एक पैसा प्रति किमी बढ़ने से यात्रा 81 पैसे प्रति किमी हो जाएगी। जिससे एक पैसे के चक्कर में कंडक्टर की जेब में हजारों का एमाउंट पहुंच जाएगा। दरअसल किसी भी यात्री के पास एक रुपए से छोटा सिक्का नहीं होता, जिसके चलते उसे पूरा रुपया ही कंडक्टर के पास छोड़ना पड़ेगा। जैसे हरिद्वार का किराया 112.59 रुपये होगा, लेकिन यात्रियों को 113 रुपए देने होंगे।

सामान्य बसों में मेरठ से किराया

स्थान किमी पुराना किराया नया किराया

दिल्ली 71 56.80 57.51

बिजनौर 78 62.40 63.18

सहारनपुर 126 100.80 102.06

हरिद्वार 139 111.20 112.59

गढ़ 43 34.40 34.83

बुलंदशहर 68 54.40 55.08

(किराए की रकम 50 पैसे से नीचे या ऊपर होने पर यात्रियों से राऊंड फिगर में कैश लिया जाएगा.)

लखनऊ हुई बैठक में एक पैसा प्रति किमी बढ़ाने अधिसूचना जारी हुई है। संभवत: बुधवार से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया जाएगा।

परवेज बशीर, एआरएम

Posted By: Inextlive