Uttar Pradesh School Closed : आजमगढ़ में एक स्कूल प्रिसिंपल व टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी के प्राइवेट स्कूल आज बंद रहे। स्कूल बंद का फैसला अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन यूपीएसए के नेतृत्व में लिया गया है। यहां जानें क्या है पूरा मामला...


लखनऊ (आईएएनएस)। UP School Closed : अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (यूपीएसए) के फैसले के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) और राज्य बोर्ड से संबद्ध उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूल मंगलवार को बंद हैं। हालांकि सरकारी स्कूल आम दिनों की तरह खुले रहे। बंद की घोषणा आजमगढ़ में एक स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक के प्रति एकजुटता और समर्थन में की गई, जिन्हें 17 वर्षीय छात्रा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। छात्रा ने कथित तौर पर हाल ही में आजमगढ़ में स्कूल की इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी और उसकी मौत हो गई थी।जरा-जरा सी बात पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी
पीड़ित परिवार ने दावा किया है कि उनके बच्चे ने प्रिंसिपल और शिक्षक द्वारा लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर यह कदम उठाया। छात्रा के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जो उसे माता-पिता ने दिया था। यूपीएसए के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि आत्महत्या मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए और आरोप साबित होने पर ही कार्रवाई की जानी चाहिए। यह प्रतीकात्मक विरोध मामले की उचित जांच की मांग करता है, और यदि संबंधित व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं, तो कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं अगर छात्र ने कोई गलत कदम उठाया है तो उसकी भी पूरी जांच होनी चाहिए। माता-पिता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं, जरा-जरा सी बात पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हैं।निर्दोष स्कूल कर्मचारियों को जेल जाने से रोका जा सकेएसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा यह भी कहा कि यदि कोई छात्र कोई गलत कदम उठाता है, तो पूरा दोष स्कूल प्रबंधन पर आता है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी व्यवस्था लागू की जानी चाहिए ताकि निर्दोष स्कूल कर्मचारियों को दर्ज मामलों में जेल जाने से रोका जा सके। उन्होंने कहा, मामले में हमारी मुख्य समस्या यह है कि दोनों स्कूल कर्मचारियों को उचित जांच किए बिना हिरासत में लिया गया था।

Posted By: Shweta Mishra