25 अप्रेल को आए भीषण भूकंप के बाद अब नेपालवासियों पर मानव-तस्‍करों का कहर टूट पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आपदाग्रस्‍त नेपाल से करीब 500 बच्‍चों को भारत के बड़े शहरों जैसे दिल्‍ली और मुंबई में बेचा जा चुका है। इन बच्‍चों को यौन शोषण और बाल-मजदूरी के नरक में धकेला जा रहा है।


नेपाल में फिर शुरु मानव-तस्करीभारतीय पुलिस की सख्ती की वजह से कम हुई मानव तस्करी 25 अप्रेल को आए भूकंप के बाद फिर शुरु हो गई है। भूकंप से पीड़ित नेपाली परिवारों ने इस भूकंप में अपना घर-व्यापार सब खो दिया है। ऐसे में उनके लिए पेट भरने के लिए नौकरी ही एक मात्र चारा है। ऐसे में मानव तस्करों ने नेपाली परिवारों की इस स्थिति का फायदा उठाना शुरु कर दिया है। यह तस्कर इन परिवारों के लड़के-लड़कियों को नौकरी के नाम पर दिल्ली-मुंबई के सभ्रांत परिवारों को बेच रहे हैं। अब तक बिके 500 बच्चे
मेल टुडे ने इस मामले पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि मानव तस्कर अब तक नेपाल से 500 बच्चों को भारत लाकर मुंबई और दिल्ली के शहरों में बेच दिया गया है। सबसे ज्यादा घटनाएं बहराइच में हो रहीं है क्योंकि यह क्षेत्र भारत और नेपाल के 110 किमी खुले बॉर्डर के सबसे करीब स्थित है। अधिकारियों के अनुसार यह तस्कर नेपाली लोगों को यह झांसा दे रहे हैं कि भारत सरकार कई योजनाएं चला रही हैं और इन स्कीमों में ही बच्चों को नौकरी दिलाई जाएगी।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra