यूपी टीईटी 2017 का देर शाम परीक्षा नियामक ने जारी किया रिजल्ट

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में 11 प्रतिशत अ5यर्थियों को ही मिली सफलता

नंबर गेम

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा

6,27,568 ने किया था आवेदन।

5,31,612 हुए शामिल।

41,888 ही हो सके पास।

पासिंग परसेंट: 7.8

प्राथमिक स्तर की परीक्षा

3,49,192 ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

2,76,636 हुए शामिल।

47,975 ही हो सके पास।

पासिंग परसेंटेज: 17.34

ALLAHABAD: सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियु1ित के लिए आवश्यक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट शुक्रवार की शाम जारी हो गया। इस बार टीईटी में सिर्फ 11 प्रतिशत अ5यर्थी ही पास हो सके। जबकि परीक्षा में फेल होने वाले अ5यर्थियों की सं2या 89 प्रतिशत रही।

शुक्रवार की शाम रिजल्ट जारी करने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ। सुत्ता सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। अ5यर्थी अपना रिजल्ट परीक्षा की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर दे2ा सकते है। उधर रिजल्ट जारी होने के बाद से परीक्षा परिणाम दे2ाने वाले अ5यर्थियों को तांता लगा। ज्यादातर अ5यर्थियों को मायूसी ही हासिल हुई।

उच्च प्राथमिक में 7.8 फीसदी रिजल्ट

शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2017 का परिणाम सबसे ज्यादा उच्च प्राथमिक स्तर के अ5यर्थियों के लिए निराशाजनक रहा। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में इस बार 6,27,568 अ5यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के दौरान सूबे में वि5िान्न जिलों में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में कुल 5,31,612 अ5यर्थी शामिल हुए। इसमें से सिर्फ 41,888 अ5यर्थी ही पास हो सके। यानी परीक्षा का परिणाम 7.8 प्रतिशत ही रहा। वहीं प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए सूबे में कुल 3,49,192 अ5यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में शामिल होने वाले अ5यर्थियों की सं2या 2,76,636 रही। उसमें उत्तीर्ण होने वाले अ5यर्थियों की सं2या 47,975 रही। यानी प्राथमिक स्तर की टीईटी का परिणाम कुल 17.34 प्रतिशत ही रहा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक डॉ। सुत्ता सिंह ने बताया कि रिजल्ट हाईकोर्ट की ल2ानऊ बेंच में चल रही याचिका सं2या 28222 (एस.एस.)/2017 मोह6मद रिजवान व 103 अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में 22 नवंबर 2017 को दिए गए आदेश के अनुपाल में संदर्5िात याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर 15 जनवरी 2018 शाम छह बजे तक उपल4ध रहेगा।

Posted By: Inextlive