यूपी टीईटी के दौरान प्रदेश के कई जिलों में हुई घटनाएं

ALLAHABAD: आने वाले दिनो में भारी-भरकम भर्ती आने वाली है। गवर्नमेंट की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का हिस्सा बनने के लिए अनिवार्य योग्यता है टीईटी है। इसे क्वालीफाई करने के लिए रविवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 के दौरान अभ्यर्थियों ने हर जुगत लगाई। कहीं कापी बाहर चली गई तो कहीं मुन्ना भाई पकड़े गए। कहीं कक्ष निरीक्षक से अभ्यर्थी ने हाथा-पाई कर ली। इन घटनाओं के बाद भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने का दावा किया है।

 

कहां क्या हुआ

प्राथमिक स्तर की टीईटी में अमरोहा के राजकीय डिग्री कालेज गजरौला में सर्वेश कुमारी व नवीता कुमारी ने कार्बन कापी लेकर चली गई

औरया के वैदिक इंटर कालेज डिबियापुर में भी जितेन्द्र कुमार ओएमआर की दोनों कार्बन कापी साथ ले गए

बागपत के जैन इंटर कालेज खेकड़ा बागपत में एसटीएफ की सूचना पर राघव प्रताप सिंह के स्थान पर जारवीर परीक्षा देते पकड़ा गया

पालियों में आयोजित की गई थी परीक्षा

इसी केन्द्र पर संजीव कुमार के स्थान पर विनय कुमार परीक्षा देते पकड़ा गया

बागपत के ही जनता वैदिक इंटर कालेज बड़ौत में आनंद राठी के स्थान पर रवीन्द्र कुमार नामक का युवक परीक्षा देते हुए पकड़ा गया

इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है

इलाहाबाद में ईश्वर शरण इंटश्र कालेज में ममता यादव के स्थान पर खुशबू यादव और राजकीय बालिका इंटर कालेज में जालिम सिंह के स्थान पर अशोक कुमार यादव परीक्षा देते हुए पकड़े गए

इलाहाबाद के ही डीएवी इंटर कालेज में भी एक युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया

भदोही में काशी नरेश महाविद्यालय ज्ञानपुर में प्रमिला दुबे नाम की अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रानिक डिवाइस पकड़ी गई

लखनऊ में राजकीय बालिका इंटर कालेज में पूनम सिंह के स्थान पर अर्पिता पाण्डेय परीक्षा देते हुए पकड़ी गई

लखनऊ के ही राजकीय इंटर कालेज हुसैनाबाद में कुंवर दीपक सिंह ओएमआर की दोनों कार्बन कापी लेकर चल गए

उच्च प्राथमिक में सहारनपुर में इण्ड्रस्ट्रियल मुस्लिम ग‌र्ल्स इंटर कालेज में एसटीएफ ने प्रवीण कुमार के स्थान पर संदीप कुमार को परीक्षा देते हुए पकड़ा

गौतमबुद्ध नगर में एक अभ्यर्थी मोबाइल के साथ पकड़ा गया

आजमगढ़ में श्री दुर्गाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एसडीएम ने एक अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ा

प्रदेश के करीब सवा लाख शिक्षा मित्र भी शामिल हुए परीक्षा में

976760

कुल आवेदन

349192

ने आवेदन किया प्राथमिक के लिए

627568

ने आवेदन किया उच्च प्राथमिक के लिए

80.50

फीसदी ने दी प्राथमिक के लिए टीईटी

86.74

फीसदी ने दी उच्च प्राथमिक में टीईटी

02

570

परीक्षा केन्द्र बने थे प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए प्रदेश में

1064

परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए सूबे में

इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़कर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जल्द ही आंसरशीट जारी करके आपत्तियां मांगी जाएगी। इसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

-डॉ। सुत्ता सिंह

सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी

Posted By: Inextlive