Meerut : 171 रनों पर पांच विकेट खो देने वाली यूपी की टीम के बल्लेबाजों ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के तीसरे दिन गजब की कर्मठता दिखाई. पहली पारी में लीड लेने के बुलंद इरादे के साथ उतरे बल्लेबाजों ने मैदान पर निराश नहीं किया और यूपी के खाते में तीन अंक पक्के कर दिए. कप्तान पीयूष चावला ने 114 रन की नाबाद जिम्मेदारी से भरी पारी खेली तो एकलव्य ने भी साहसिक पारी खेलकर यूपी को मैच में वापिस ला दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए हैं. टीम को 114 रन की बढ़त मिल गई है. कप्तान पीयूष चावला 114 रन और डेब्यूटेंट अमित मिश्रा 30 रन बनाकर नाबाद हैं.


जिम्मेदारी भरी पारी177 रनों पर पांच विकेट खोकर मुश्किलों में घिरी यूपी के बल्लेबाजों ने तमिलनाडु को तीसरे दिन कोई मौका नहीं दिया। हालांकि प्रशांत गुप्ता(73) लेग स्पिनर श्रीनिवास की गेंद को नहीं समझ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान पीयूष चावला। पीयूष ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली और धीरे-धीरे टीम के स्कोर को एकलव्य संग मिलकर आगे बढ़ाया। दूसरी ओर एकलव्य शानदार फार्म में नजर आ रहे थे। एकलव्य 70 रन बनाकर अपराजित की गेंद पर विकेटकीपर कार्तिक को कैच थमा बैठे, लेकिन उससे पहले यूपी को पहली पारी में बढ़त हासिल हो चुकी थी। यूपी को समेट नहीं पाई तमिलनाडु
तमिलनाडु के लिए यूपी को समेटना मुश्किल पड़ गया, क्योंकि पुछल्ले बल्लेबाज अमित मिश्रा ने नाबाद 30 रन की शानदार पारी खेल डाली और पीयूष के संग मिलकर आठवें विकेट के लिए 109 रन जोड़ दिए। इस बीच पीयूष ने मिडविकेट पर छक्का मारकर अपने फस्र्ट क्लास करियर का पांचवा शतक पूरा किया। रिस्क नहीं लिया


आखिरी सत्र में उम्मीद थी कि पीयूष ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन शतक बनाने के बावजूद पीयूष ने रिस्क लेना ठीक नहीं समझा। यूपी की टीम ने जब पहली पारी में लीड हासिल करके तीन अंक पक्के कर लिए। तब यूपी को तेज बल्लेबाजी करनी चाहिए थी और आखिरी का एक घंटा मेहमान टीम को खिलाना चाहिए था। लेकिन टीम ने कोई रिस्क लेना ठीक नहीं समझा। अब आखिरी दिन यूपी को जल्द ही पारी घोषित करनी होगी। स्कोर बोर्ड यूपी दूसरे दिन के स्कोर 177 पर 5 से आगे प्रशांत गुप्ता बो श्रीनिवास 73एकलव्य का कार्तिक बो अपराजित 70पीयूष नाबाद 114अमित मिश्रा नाबाद 30स्कोर: 158 ओवर में 411 पर 7 विकेट पतन: 205-6, 302-7 तमिलनाडु बॉलर ओवर मेडन रन विकेटसुनील सैम 16 3 59 1बालाजी 22 5 52 1अश्विन क्रिस्ट 23 6 51 0रंगराजन 34 6 83 1श्रीनिवास 50 15 123 3अभिनव 2 0 7 0 अपराजित 8 1 28 1प्रसन्ना 3 2 3 0

Posted By: Inextlive