यूपी टूरिज्म प्राइवेट होल्टस को टक्कर देने की कर रहा तैयारी

फाइव स्टार फेसेलिटीज उपलब्ध होंगी कॉटेज में, शुरू हो गयी क्वैरी

ajeet.singh@inext.co.in

ALLAHABAD: 2019 में संगम की रेती पर आबाद होने वाले शहर में सुपर लग्जरी टेंट कॉटेज टूरिस्ट्स के लिए आकर्षक का केन्द्र बनने जा रही है। करीब दो करोड़ रुपए खर्च करके अस्थायी तौर पर तैयार होने वाली इस कालोनी में रहने वाले टूरिस्ट को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इसे सुपर लग्जरी महाराजा टेंट विलेज नाम दिया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसे आइडियल मंजूरी मिल चुकी है। विभाग की मंशा बाहर से आने वाले टूरिस्ट्स को सरकार के भरोसे के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ताकि, अर्निग के साथ यूपी की बेहतर इमेज भी क्रिएट हो। खास बात यह भी है कि इसके लिए क्वैरीज शुरू हो चुकी हैं। इसे प्रमोट करने की भी व्यापक रूप रेखा तैयार की जा रही है।

कॉलोनी में सुविधाएं

कोजी बेडरूम

वेटिंग हाल

माडर्न टायलेट

वुडन फर्नीचर

गेस्ट रूम

फ्लावर पॉट्स

ठंडा-गरम पानी

पीने के लिए आरओ वॉटर

टेंट की खासियत

इसे सुपर लग्जरी महाराज टेंट कॉटेज नाम दिया जाएगा

टेंट पूरी तरह से वाटर प्रूफ होगा

ठंड या बरसात से टेंट के भीतर के एटमॉस्फियर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

पर्यटकों को फाइव स्टार होटल में स्टे जैसा फील कराना

सिंगल के साथ फैमिली के साथ स्टे करने की फेसेलिटी

सभी रूम में टेलीविजन, टूरिस्ट्स गाइड की सुविधा

पर्यटकों को फायदा

महत्वपूर्ण दिनों में मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए कोई परेशानी नहीं उठानी होगी

वाकिंग डिस्टेंस पर मिलेगा सम्पूर्ण मेले को एंज्वॉय करने का मौका

संगम स्नान के लिए भी नहीं लगाना होगा ज्यादा चक्कर

टूरिस्ट गाइड उन्हें मेला और मेला एरिया के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे

गवर्नमेंट का प्लान होने से फ्रॉड की नहीं होगी कोई संभावना

सरकार को फायदा

यूपी टूरिज्म को इंडिया के साथ फॉरेन में प्रमोट करने का मिलेगा मौका

टूरिस्ट्स के आने से विभाग को आर्थिक लाभ होगा

बेहतर सुविधा से प्रदेश के बारे में परसेप्शन चेंज होगा

बड़े आयोजन को बड़े पैमाने पर इनकैश किया जा सकेगा

बाक्स

त्रिवेणी दर्शन व इलावर्त होगा मेंटेन

सिविल लाइंस स्थित टूरिस्ट बंग्लो (राही इलावर्त) और त्रिवेणी दर्शन को भी अ‌र्द्धकुंभ से पहले मेंटेन कर दिया जाएगा। यहां पुराने हो चुके फर्नीचर्स को हटाकर नए फर्नीचर लगाए जाएंगे। इसका इंटीरियर चेंज किया जाएगा जो टूरिस्ट्स को बेहतर फील कराएंगे। टूरिस्ट ऑफिसर ने बताया कि इसके मेंटेनेंस के लिए विभाग द्वारा मुख्यालय व शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। स्टेट गवर्नमेंट ने दो करोड़ रुपए होटल इलावर्त व एक करोड़ रुपए त्रिवेणी दशर्न को मेंटेन करने के लिए पास कर दिया है।

मेला क्षेत्र में दो करोड़ रुपए खर्च करके सुपर लग्जरी महराज टेंट तैयार किया जाएगा। इसमें स्टे करने वालों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा राही इलावर्त व त्रिवेणी दर्शन को भी अ‌र्द्धकुंभ से पहले मेंटेन कर दिया जाएगा।

-डीपी सिंह,

सीनियर मैनेजर होटल इलावर्त

Posted By: Inextlive