उत्‍तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है इस चरण में 11 जिलों की 67 विधान सभा के लिए मतदान होगा। वहीं पहाड़ी राज्‍य उत्‍तराखंड में भी मतदान प्रारंभ हो चुका है। यहां भी 13 जिलों की 70 में से 69 विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव को लोकतंत्र का उत्‍सव बताते हुए लोगों से मत देकर इसका हिस्‍सा बनने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश की 67 विधानसभा में मतदान
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के मतदान में 11 जिलों के 67 विधान सभा क्षेत्रों में 2.28 करोड़ मतदाता 721 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से 47.72 लाख मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं। यूपी के जिन जिलों में चुनाव हो रहा है उनके नाम हैं सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी। इन क्षेत्रों में कई दिग्गज नेताओं राजनीतिक भविष्य आज बैलेट बॉक्स में बंद हो जायेगा। इनमें समाजवादी सरकार के विवादास्पद मंत्री मो. आजम खां रामपुर सीट से भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से, भाजपा सरकार में मंत्री रहे राजेश अग्रवाल बरेली कैंट से, अखिलेश सरकार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री इकबाल महमूद संभल से, रेशम एवं वस्त्रोद्योग मंत्री महबूब अली अमरोहा से, खाद्य एवं रसद मंत्री कमाल अख्तर अमरोहा की हसनपुर से, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री मूलचंद्र चौहान बिजनौर में धामपुर से, मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री रियाज अहमद पीलीभीत से, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा शाहजहांपुर की ददरौल से और पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से चुनाव मैदान में हैं। रामपुर की स्वार टांडा सीट पर आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम और वहां के नवाब काजिम अली खां बसपा प्रत्याशी के तौर पर आमने-सामने हैं। वहीं अमरोहा जिले के नौगावां सादात विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान मैदान में हैं।  
यूपी इलेक्शन 2017 पहला मतदान करने वाले मतदाता होंगे सम्मानित

उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पावन उत्सव में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।

— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2017 

उत्तराखंड में आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस उत्सव के साझेदार बनें।

— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2017


उत्तराखंड की 69 सीटों पर मतदान
आज ही उत्तराखंड में भी विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है। यहां भी 13 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रारंभ हो चुका है। वैसे उत्तराखंड में 70 सीटों पर मतदान होता था परंतु कर्णप्रयाग से बसपा उम्मीदवार कुलदीप कनवासी की मृत्यु होने की वजह से वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया। अब वहां 9 मार्च को वोटिंग होगी। उत्तराखंड से कुल 628 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके लिए करीब 7513547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां पर 56 यानि करीब 9 फीसदी प्रत्याशी महिलायें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 32 सीटें जबकि भाजपा को 31 सीटें मिली थीं जिसके बाद कांग्रेस ने हरीश रावत के नेतृत्व में विधायकों के गुट पीडीएफ के साथ मिलकर सरकार बनाई। खास बात ये भी है कि अब तक उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के अलावा किसी भी तीसरे दल ने सरकार नहीं बनायी है। इस बार भी इन्हीं दोनों राजनीतिक दलों के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा ने इस बार कांग्रेस छोड़ कर आये करीब एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को टिकट दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दोनों ही राज्यों के के लोगों से मतदान करने की अपील की है और कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होते हैं।
Google search result : UP election की रेस में कौन चल रहा आगे? साइकिल, हाथी या कमल

यूपी इलेक्शन 2017 इंसान और शैतान करेंगे मतदान

 

 

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth