पंजाब वॉरियर्स की किस्मत अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरे दिन भी रूठी रही. ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग में गुरुवार को यूपी विजाड्र्स के खिलाफ भी पंजाब को 1-2 से पराजय का सामना करना पड़ा. यह पंजाब वॉरियर्स की लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उसे रांची राइनोज और दिल्ली वेवराइडर्स के खिलाफ भी पराजय का सामना करना पड़ा था.


दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने तेज हॉकी का प्रदर्शन किया. मैच के पहले क्वार्टर के छठे मिनट में जेपी पंजाब वॉरियर्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे गोल में बदलने में टीम नाकाम रही. वहीं यूपी विजाड्र्स के हजर्ट बर्गर ने 15वें मिनट में मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.पंजाब वॉरियर्स को 17वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए वापसी का मौका मिला, लेकिन टीम इसे गोल में बदलने में फिर चूक गई. दूसरे क्वार्टर में भी पंजाब को दो और पेनाल्टी कॉर्नर मिले जो व्यर्थ गए। तीसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में पंजाब वॉरियर्स के जैमी ड्वायर ने मैदानी गोल कर टीम को 1-1 से बराबरी दिलाई. 
58वें मिनट में गोलकीपर जैक स्टाकमैन की गलती ने पंजाब का दिल तोड़ दिया। अभी तक बार के नीचे शानदार प्रदर्शन कर रहे स्टाकमैन ने विजाड्र्स के कप्तान वीआर रघुनाथ के सीधा शॉट को आत्मघाती गोल में बदल दिया। यूपी विजाड्र्स ने 2-1 से बढ़त को अंत तक बरकरार रखा.यूपी विजाड्र्स का अगला मुकाबला दिल्ली वेवराइडर्स शनिवार को लखनïऊ में होगा। पंजाब वॉरियर्स को अगला मैच रविवार को मुंबई में मुंबई मैजिशियंस से खेलना है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh