कानपुर में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट टेस्‍ट मैच का एतिहासिक महत्‍व है। ये भारत के क्रिकेट इतिहास का 500वां टेस्‍ट मैच होगा। इसीलिए भरतीय बोर्ड ऑफ कंट्रोल ओर उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन ने इस मौके को खास बनाने का फैसला लेते हुए कई पूर्व कप्‍तानों को सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है। इससे भी महत्‍वपूर्ण बात ये है कि सालों तक नजरअंदाज करने के बाद आखिरकार बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है जिसे उन्‍होंने स्वीकार कर लिया है।

पहले कप्तान सीके नायडू   
न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर को कानपुर में होने वाला अगला टेस्ट मैच भारत का 500वां टेस्ट मैच है। इन 500 टेस्ट में कुल 32 कप्तानों ने टीम इंडिया का नेतृत्व किया है। सीके नायडू भारत के पहले टेस्ट कप्तान थे।

500 टेस्ट खेलने वाला चौथा देश
इस टेस्ट मैच के साथ भारत, इंग्लैंड (976), ऑस्ट्रेलिया (791) और वेस्टइंडीज (517) के बाद 500 टेस्ट खेलने वाले देशों में चौथे स्थान पर पहुंच जायेगा।

सबसे कामयाब कप्तानों में एक अजहर
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1989 में बतौर कप्तान भारत  की टीम की बागडोर संभाली और  कुल 47 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया। वे भारत के  सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने लगातार 14 मैचों में भारत को जीत दिलाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसे बाद में सौरव गांगुली में लगातार 21 मैचों में जीत  हासिल करने का रिकॉर्ड बना कर तोड़ा था।

मैच फिक्सिंग विवाद में फंसने पर पड़े अलग थलग   
इसके बाद साल 2000 में मैच फिक्सिंग मामले में कथित रूप से शामिल होने के आरोप के चलते अजहर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि बाद में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया गया था, लेकिन बीसीसीआई इसके बाद भी उन्हें अपने अधिकारिक कार्यक्रमों में आमंत्रित करने से बचता रहा था। काफी समय बाद अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निमंत्रित किया है।

विशेष आयोजन में कप्तानों का जमावड़ा होगा
इस तरह ये खास लम्हा होगा जब अजहर कई पूर्व कप्तानों के साथ कानपुर में 22 सितंबर को क्रिकेट बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस टेस्ट मैच के दौरान बीसीसीआई लगभग सभी पूर्व कप्तानों को सम्मानित करना चाहता है। इस मौके पर नारी कॉन्ट्रैक्टर, चंदू बोर्डे, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, के. श्रीकांत और राहुल द्रविड़ ने अपने शामिल होने की सहमति देदी है। जबकि कुछ और कप्तानों की सहमति मिलने  के साथ ये संख्या बढ़ने की भी संभावना है।

विशेष कार्यक्रमों का आयोजन
कानपुर टेस्ट मैच के पहले बीसीसीआई यह विशेष आयोजन करने की योजना बना रही है, जिसमें यूपीसीए उसका पूरा सहयोग करेगी। इसके लिए भारत के सभी पूर्व कप्तानों को आमंत्रित करने का फैसला लिया गया है। ग्रीन पार्क स्टेडियम भी देश के सबसे पुराने 4 टेस्ट ग्राउंडस में से एक रहा है, इसलिए इस आयोजन के लिए एक सही च्वाइस साबित होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन की सारी व्यवस्था बीसीसीआई की ओर से यूपीसीए कर रहा है इसमें एक रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी आ सकते हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के हाथों होगा, उनके कार्यक्रम की पुष्टि हो चुकी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समापन समारोह में आने की संभावना है हालाकि उनके कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हो सकी है। इसके अलावा बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, सचिव अजय शिर्के, राजीव शुक्ला सहित और तमाम पदाधिकारियों के आने की भी खबर है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth