पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा के बाद अब हुवावे एक ऐसा स्‍मार्टफोन लेकर बाजार में आने का प्‍लान कर रहा है जो घूमने वाले 2 सेल्फी कैमरा से लैस होगा।

बीजिंग (आईएएनएस)स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी की दिग्गज कंपनी हुवावे का अगला स्मार्टफोन रोटेटिंग सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। बता दें कि लेट्सगोडिजिटल की खबर के मुताबिक हुवावे ने ऐसे स्मार्टफोन डिजाइन के लिए यूरोप में एक पेटेंट फाइल किया है। इस कैमरे को पेटेंट डिजाइन सैमसंग, ओप्पो और आसुस द्वारा टेस्ट किए गए कैमरे के ही जैसा है।

आ सकते हैं रोटेटिंग कैमरा वाले दो स्मार्टफोन
अबैकस न्यूज ने यह जानकारी दी है कि हुवावे कंपनी ने दो डिजाइन पेटेंट के लिए दिए हैं। इनमें से पहले वाले में एक बैक कैमरा लेंस है जो 180 डिग्री घूमकर सामने से सेल्फी लेता है, जबकि दूसरे डिजाइन में रियर साइड में 2 कैमरा लेंस एक सीध में लगे हैं, जो एक साथ 180 डिग्री घूमकर सेल्फी कैमरे के रूप में काम करते हैं। फ़ोन निर्माता कंपनी स्क्रीन स्पेस को मैक्सीमाइज करने के लिए अलग-अलग तरीकों से कैमरे का एक्सपेरीमेंट कर रही है। हालांकि आज के दौर में सेल्फी कैमरे की अहमियत बहुत ज्यादा है, ऐसे में हुवावे मैक्सिमम स्क्रीन साइज को मेंटेन रखते हुए सेल्फी कैमरे का सबसे अलग ऑप्शन बनाने की कोशिश कर रही है।

फेसबुक ने लॉन्च कर दी मीम बनाने वाली मजेदार ऐप, नाम है 'Whale', जानें इसके फीचर्स

अमेरिकी वाणिज्य विभाग हुवावे के लिए बढ़ाएगा टेम्प्रेरी लाइसेंस की सीमा
दूसरी ओर अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने घोषणा की है कि चीनी टेक दिग्गज के साथ व्यापारिक सौदों को लेकर लगाए गए प्रतिबंध के बीच, वह 90 दिनों के लिए अस्थायी लाइसेंस का विस्तार करेगा। बता दें कि यह तीसरी बार है जब अमेरिकी सरकार ने अमेरिकी कंपनियों को हुवावे के साथ खास और सीमित ट्रांसेक्शन करने के लिए 90 दिनों के अस्थायी लाइसेंस को विस्तार दिया है। बता दें कि तकनीकी जगत की इस चीनी दिग्गज कंपनी को अमेरिका ने "राष्ट्रीय सुरक्षा मामले" से जुड़ी एक सूची में डाल दिया था, जिसके कारण उसके साथ ट्रांसेक्शन करने पर प्रतिबंध लागू हो गए थे।

Posted By: Chandramohan Mishra