फरवरी में सुपरस्टार्स की फिल्में तो रिलीज नहीं होने जा रही। मगर कुछ चर्चित वेब सीरीज और मूवीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसमें 'द फैमिली मैन 2' से लेकर 'आधार' तक शामिल हैं। आइए देखें फरवरी 2021 में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। जनवरी में कोई बड़ी फिल्म पर्दे पर नहीं आई। अब इंतजार फरवरी का है। इस माह भी बड़े सुपरस्टार दर्शकों को इंटरटेनमेंट नहीं करेंगे मगर कुछ चर्चित फिल्में और वेब सीरीज का इंतजार सभी को है। खासतौर से मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो फरवरी के दूसरे हफ्ते में रिलीज होने जा रही है। आइए देखें इस माह की फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज डेट।

हैलो जी - 1 फरवरी
यह वेब सीरीज एक फरवरी को आल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज हो रही है। इस नए शो में मुख्य भूमिका में न्यारा बनर्जी हैं। सुनने में आया है कि यह एक कॉमेडी सीरीज होगी। ऐसे में हंसने के लिए तैयार हो जाइए। वैसे बता दें शो की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह इसका पहला सीजन भी है।

लाहौर कांफिंडेंशियल - 4 फरवरी
यह एक आगामी भारतीय थ्रिलर वेब सीरीज है, जोकि 4 फरवरी को ZEE 5 प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की जाएगी। यह जासूसी थ्रिलर सीरीज कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित है और इसमें करिश्मा तन्ना, ऋचा चड्ढा, अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह श्रृंखला एक तलाकशुदा भारतीय महिला पर आधारित है जो खुद को गुप्त खुफिया पाकिस्तान ड्यूटी में पाती है।

द फैमिली मैन 2 - 12 फरवरी
बहुचर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन फरवरी में आ रहा है। यह 12 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। मनोज वाजपेयी इस शो में एक विश्व स्तरीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। जो नौकरी और परिवार को एक साथ संभाल रहा है। मनोज ने ट्विटर पर नए सीजन का एक टीजर साझा करके यह घोषणा की। टीजर में बाजपेयी को एक कुर्सी पर बैठा हुआ देखा गया है क्योंकि उनकी पीठ के पीछे एक बोर्ड लगा हुआ है जिस पर तमाम नंबर्स लिखे हैं। वाजपेयी ने टीजर के साथ ट्वीट किया, "चेहरे के पीछे चेहरा, राज है इसमें गहरा।

आधार - 5 फरवरी
आधार एक ड्रामा फिल्म है। जिसे सुमन घोष ने लिखा और निर्देशित किया है। मनीष मुंद्रा द्वारा अपने बैनर दृश्यम फिल्म्स के तहत निर्मित, फिल्म में विनीत कुमार सिंह हैं, जो अपने गाँव में पहला ऐसा व्यक्ति है जिसने अपना आधार कार्ड बनवाया है। रघुबीर यादव, सौरभ शुक्ला और संजय मिश्रा सहायक भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। फिल्म का प्रीमियर 24 वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' के तहत हुआ था। यह 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।

द गर्ल ऑन द ट्रेन - 26 फरवरी
परिणीति चोपड़ा-स्टारर मर्डर मिस्ट्री 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफाॅर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित, बॉलीवुड फिल्म का प्रीमियर 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा। इससे पहले फिल्म को मई 2020 में रिलीज किया जाना था मगर कोरोना के चलते लगे लाॅकडाउन के बाद रिलीज डेट को टाल दिया गया। अब यह फरवरी 2021 में ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari