कोरोना महामारी के बीच जहां सिनेमाघरों पर ताला लगा है। ऐसे में दर्शक ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज का मजा ले रहे। इस साल जून में एक फिल्म और एक चर्चित वेब शो रिलीज हो रहा है। इन दोनों को ऑनलाइन देख सकते हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कोरोना काल में फिल्मों की शूटिंग फिलहाल ठप पड़ी है। जो पूरी भी हो चुकी हैं उन्हें मेकर्स रिलीज नहीं कर रहे। कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज को तैयार हैं मगर सिनेमाघर बंद होने से वह लाॅन्च नहीं हो रही। हालांकि इस बीच ओटीटी का ऑप्शन है, जहां कुछ फिल्म और वेब शो लगातार जारी हो रहे। इस साल जून में एक फिल्म और एक वेब शो दर्शकों को देखने को मिलेगा।

The Family Man 2
मनोज बाजपेयी स्टारर चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन चार जून को रिलीज हो रहा है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। द फैमिली मैन' का निर्माण और निर्देशन राज और डीके ने किया है और नए सीजन में मनोज बाजपेयी और जेके तलपड़े प्रिया मणि और शरद केलकर के साथ अपनी भूमिकाओं को फिर से देखेंगे। इस सीजन में श्रीकांत और शारिब हाशमी एक बड़े और घातक मिशन पर उतरेंगे। इस शो का ट्रेलर पहले जारी हो चुका है। अब ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृश्यों को लेकर आक्रोश है। नाम तमिलर काची (एनटीके) के संस्थापक सीमन ने शुक्रवार को अमेजन प्राइम वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को बंद करने की मांग की, क्योंकि इसमें तमिलों को शातिर और लिबरेशन टाइगर फॉर तमिल ईलम (लिट्टे) को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है।

View this post on Instagram A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

Sherni
बाॅलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन-स्टारर शेरनी जून में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। हालांकि रिलीज की कंफर्म डेट अभी नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट में दावा है कि यह 21 जून को रिलीत होगी। न्यूटन फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में बालन को एक ईमानदार वन अधिकारी के रूप में दिखाया जाएगा, जो मानव-पशु संघर्ष की दुनिया में संतुलन के लिए प्रयास करती है। अमेजन ओरिजिनल मूवी का निर्माण टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने किया है। बालन अभिनीत उनकी 2020 की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'शकुंतला देवी' के बाद इस तिकड़ी की यह दूसरी फिल्म है।

View this post on Instagram A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari