UPPRPB Result 2019 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 28 जनवरी 2019 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हो गया है। इस परीक्षा के लिए 19 लाख से अधिक अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया था।


लखनऊ (ब्यूरो)। कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर कॉन्सटेबल्स की कमी का सामना कर रही यूपी पुलिस को जल्द 49 हजार कॉन्सटेबल मिलेंगे। यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने बुधवार को कॉन्सटेबल के 49,568 पर सीधी भर्ती-2018 के लिए हुई लिखित परीक्षा के कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। सीधी भर्ती के दूसरे चरण के लिए बोर्ड ने कुल पदों के मुकाबले करीब ढाई गुना अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय लिया है। 1.24 लाख अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दस्तावेजों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण शुरू होने की संभावित तिथि जल्द बताई जाएगी। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।UPPRPB भर्ती प्रक्रिया
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार सिविल पुलिस के 31,360 और पीएसी के 18,208 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए विज्ञापन 16 नवंबर 2018 को जारी हुआ था। मेरिट के आधार पर कुल पदों से ढाई गुना अधिक अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है। यदि इन अभ्यर्थियों से भर्ती के कुल पद भरे नहीं जा सके तो मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों के बाद के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। डीजी ने बताया कि दूसरे चरण के लिए बुलाए जा रहे अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के नाम के आगे दस्तावेजों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए स्थान भी तय कर दिए गए हैं। किस अभ्यर्थी की परीक्षा किस दिन होगी, इसकी तारीखें तीन से चार दिन में बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।महिलाओं के लिए आरक्षित हैं 6272 पद 49,568 पदों पर सिपाही भर्ती में 6,272 पद महिला कांस्टेबल (सिविल) के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा अलग-अलग श्रेणी में 2478 पद होमगार्डों के लिए आरक्षित हैं। बताया गया कि 2478 पद भूतपूर्व सैनिक श्रेणी तथा 991 पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित हैं। कटऑफ लिस्टअनारक्षित श्रेणी - 185.3465अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी - 172.3272अनुसूचित जाति श्रेणी - 145.3909अनुसूचित जनजाति श्रेणी 114.193219 लाख से ज्यादा आवेदनयूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) के अनुसार सिविल पुलिस में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों समेत कुल 49568 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे गए थे। 19,38,643 कैंडिडेट के आवेदन इन पदों के लिए प्राप्त हुए थे।lucknow@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra