ALLAHABAD: भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की बैठक कौशल सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने और समीक्षा अधिकारी 2016 का परिणाम रद करने की मांग की गयी। मांग की गई कि समीक्षा अधिकारी 2016 परीक्षा का पेपर आउट होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई और रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी। पेपर आउट प्रकरण के साक्ष्य जल्द ही छात्र सीबीआई को सौंपेंगे। इससे पहले एक ज्ञापन गुरुवार की सुबह 11:30 बजे आयोग के सचिव को दिया जायेगा।

-----------------------

फोटो

विधानसभा का घेराव करेंगे प्रतियोगी

आयोग की पीसीएस जे परीक्षा से जुड़े प्रतियोगियों का अनशन 21वें दिन भी हाईकोर्ट चौराहा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के पास जारी रहा। न्यायिक सेवा समानता संघर्ष मोर्चा ने निर्णय लिया है कि छात्र 12 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके लिए छात्र-छात्राओं एवं अधिवक्ताओं का समर्थन जुटाया जायेगा। अनशन में रामकरन निर्मल, आशीष पटेल, रजनी मद्धेशिया, दिनेश चौहान, नीतेश श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह, विनोद यादव, मिथिलेश सिंह आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive