सीसीएसयू में सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट ने किया हंगामा

Meerut। सीसीएसयू में सोमवार सुबह एमबीएचए के स्टूडेंट्स को शार्ट अटेंडेंस के चलते एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया, जिसे लेकर सैंकड़ों स्टूडेंट्स ने विभाग में हंगामा कर दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ये था मामला

दरअसल, सोमवार को एमबीएचए के सेमेस्टर एग्जाम का पहला पेपर फ‌र्स्ट शिफ्ट में सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में था। ऐसे में जब 250 करीब स्टूडेंट पेपर देने पहुंचे तो उनको सेंटर के बाहर से ही लौटा दिया गया। स्टूडेंट्स ने बताया कि उनको ये कहकर लौटाया गया है कि उनकी अटेंडेंस शार्ट है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स का आरोप था कि उनके सेकेंड और थर्ड सेशन के एग्जाम भी साथ ही रख दिए गए हैं, जो कि गलत है। इसके बाद स्टूडेंट्स डिपार्टमेंट हेड डॉ। नीलू से मिले। जहां से उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया गया। डॉ। नीलू गुप्ता ने बताया कि कुछ स्टूडेंट ऐसे हैं, जिनकी अटेंडेंस बिल्कुल ही कम है उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। मगर जिनकी अटेंडेंस में थोड़ी बहुत कम है उनके लिए एक्स्ट्रा क्लास शुरु की जा रही है, जो 2 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले प्रोवीसी प्रो। वाई विमला से डिस्कस किया गया है और फिर बीच का रास्ता निकाला गया ताकि स्टूडेंट का नुकसान न हो और समस्या भी सुलझ जाए।

Posted By: Inextlive