जानकारी है कि संघ लोक सेवा आयोग UPSC की ओर से 2014 में सविल सर्विस की परीक्षा दिलाई गई थी। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्‍म हुआ। परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम के अनुसार परीक्षा में इस बार टॉप किया है इरा सिंघल ने। इनके अलावा परीक्षा में टॉप करने वाली अन्‍य चार परीक्षार्थी भी लड़कियां ही हैं। इनके नाम हैं दूसरे स्‍थान पर रेनू राज तीसरे स्‍थान पर निधि गुप्‍ता और चौथे नंबर पर वंदना।

ओवरऑल लिस्ट कहती है ये
ओवरऑल मेरिट लिस्ट पर अगर गौर करें तो वंदना की रैंकिंग पांचवी है। गौरतलब है कि UPSC ने इस बार कुल 1364 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया है। इन 1364 उम्मींदवारों में से 180 कैंडिडेट IAS, 32 IFS, 150 IPS और 710 सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए व 292 उम्मींदवारों को ग्रुप बी सर्विसेज के लिए चुना गया है। इनके अलावा 254 कैंडिडेट्स को अभी फिलहाल रिजर्व लिस्ट में रखा गया है।
फिजिकली हैंडीकैप्ड इरा ने जनरल कैटेगरी से दी परीक्षा
इस बार की टॉपर की बात करें तो गर्व करने वाली बात ये है कि पहली टॉपर इरा फिजिकली हैंडीकैप्ड है। वह नई दिल्ली की रहने वाली हैं। इसके साथ ही इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज (कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज) की अफसर भी हैं। बड़ी बात ये भी है कि फिजिकली हैंडीकैप्ड होने के बावजूद इरा ने जनरल कैटेगरी में परीक्षा को टॉप किया है। वह कहती हैं कि वह IAS बनना चाहती थीं। अब वह बहुत ज्यादा खुश हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सामान्य तरीके से ही पूरी तैयारी की थी। अब वह फिजिकली हैंडीकैप्ड लोगों के लिए कुछ करना चाहती हैं। उनके हित में आगे बढ़ना चाहती हैं।

पहली बार हुआ है ऐसा
इस परीक्षा के बीते परिणामों पर गौर करें तो ऐसा पहली बार हुआ है कि UPSC ने इंटरव्यू की आखिरी तारीख के महज चार दिनों में ही परिणाम को घोषित कर दिया है। बताते चलें कि UPSC की ओर से सिविल सर्विस एग्जाम को तीन चरणों में कराया जाता है। पहला चरण प्रारंभिक चरण होता है। इसके बाद मुख्य चरण व इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) व भारतीय पुलिस सेवा (IPS) समेत अन्य कई केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों को चुना जाता है।
4.51 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इन पदों के लिए तीन चरणों में परिक्षाओं को आयोजित किया जाता है। उसके बाद परीक्षार्थी की योग्यता के अनुसार उसका चयन उक्त प्रतिष्ठित पदों के लिए किया जाता है। बीते साल 24 अगस्त को देशभर के 59 केंद्रों में 2,137 जगहों पर इस सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में देशभर से करीब 9.45 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन दर्ज कराया था। इनमें से सिर्फ 4.51 लाख परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंचे।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma