सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में 92 फीसद अभ्यर्थी हुए शामिल

लखनऊ व इलाहाबाद में बने केंद्रो पर आयोजित हुई परीक्षा

ALLAHABAD: लोक सेवा आयोग की ओर से संडे को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2015 का आयोजन किया गया। इलाहाबाद व लखनऊ में बनाए गए सेंटर्स पर आयोजित हुई परीक्षा में 92.14 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इस दौरान स्टूडेंट्स के लिए भीषण गर्मी सबसे बड़ी मुसीबत बनी। भीषण गर्मी के कारण परीक्षा केन्द्र से प्रथम पाली की परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। एग्जाम हॉल में भी गर्मी ने अभ्यर्थियों को परेशान किया।

दो पालियों में हुई परीक्षा

सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा के दौरान दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक संचालित की गई। जबकि दूसरी पाली में सामान्य हिन्दी व निबंध की परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच आयोजित किया गया। इलाहाबाद व लखनऊ में कुल 22 सेंटर बनाए गए थे। सचिव लोक सेवा आयोग ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 11514 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इलाहाबाद में 14 सेंटर्स पर आयोजित हुई परीक्षा के लिए 7527 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। जिसमें से 3987 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि लखनऊ में 8 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा के लिए 3987 में से 3582 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक ने प्रभावी पर्यवेक्षण किया।

Posted By: Inextlive