सिविल सर्विसेज एग्जाम में सी-सैट के खिलाफ हंगर स्ट्राइक कर रहे स्टूडेंट्स को दिल्ली पुलिस जबरदस्ती हॉस्पिटल ले गई. अस्पताल में इन छात्रों को ग्लूकोज चढ़ा दिया गया.

मेडिकल चेकअप के बहाने ले गई पुलिस
यूपीएससी के सिविल सर्विसेज परीक्षा में CSAT के खिलाफ ये छात्र पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके में अनशन कर रहे थे. पुलिस ने अनशनकारी छात्रों को हिंदूराव अस्पताल में भर्ती करवा दिया बताया जा रहा है कि कई दिनों से अनशन पर बैठे इन छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी थी. छात्रों का आरोप है कि पुलिस उन्हें साजिशन उठा रही है. वहीं कुछ देर पहले छात्रों का एक दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से भी मिला. मुलायम सिंह ने इन छात्रों की समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिया. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने बुधवार सुबह मेडिकल चेकअप के बहाने उन्हें जबरन उठा लिया. प्रिलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्रों का आंदोलन और तेज हो गया है. छात्र CSAT पर फैसला होने तक प्रारंभिक परीक्षा पर रोक लगाने की भी मांग कर रहे हैं.
सरकार कर रही कमेटी के रिपोर्ट का इंतजार
प्रोटेस्ट करने वाले ये स्टूडेंट चाहते हैं कि सिविल सर्विसेज परीक्षा में CSAT को पूरी तरह हटा लिया जाए. छात्रों का आरोप है कि इस टेस्ट से हिंदी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के उम्मीदवारों के साथ भेदभाव होता है. केंद्र सरकार छात्रों को पहले ही भरोसा दिला चुकी है कि एक हफ्ते में मसले का समाधान सामने आ जाएगा. सरकार को CSAT पर बनी तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra