RANCHI:संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने वर्ष 2019 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले वर्ष यूपीएससी परीक्षाओं की शुरुआत इंजीनियरिंग से होगी। इस परीक्षा की अधिसूचना 26 सितंबर को जारी की जाएगी। 22 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा छह जनवरी को होगी। इसी तरह अन्य परीक्षाओं की तारीखों का भी एलान कर दिया गया है। परीक्षा कैलेंडर यूपीएससी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

सिविल सेवा परीक्षा

यूपीएससी की सबसे प्रमुख सिविल सर्विस परीक्षा की अधिसूचना 19 फरवरी को जारी की जाएगी। इसके लिए 18 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। इसकी प्रारंभिक परीक्षा दो जून 2019 को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा 20 सितंबर को संपन्न कराई जाएगी।

रक्षा सेवा परीक्षा

एक और प्रमुख सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा-1 की अधिसूचना 31 अक्टूबर 2018 को जारी कर दी जाएगी। इसके लिए आवेदन 26 नवंबर तक लिए जा सकेंगे तथा परीक्षा तीन फरवरी 2019 को होगी। वहीं सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा-2 की अधिसूचना 12 जून 2019 को जारी होगी। आठ जुलाई 2019 तक आवेदन किया जा सकता है। इसकी परीक्षा आठ सितंबर को होगी। वहीं राष्ट्रीय अकादमी परीक्षा प्रथम 2019 के लिए अधिसूचना 9 जनवरी को जारी की जाएगी। चार फरवरी तक आवेदन दिए जा सकेंगे। 21 अप्रैल को इसकी परीक्षा होगी। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा- दो की अधिसूचना सात अगस्त को जारी की जाएगी। इसके लिए 3 सितंबर को आवेदन दिए जा सकते हैं।

Posted By: Inextlive