सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2014 का रिजल्‍ट मंगलवार को आ गया है. गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इसकी प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्‍त को आयोजित कराई गई थी. इस मौके पर आयोग ने अभ्‍यर्थियों को परीक्षा के अंक जानने के लिए आरटीआई न लगाने को कहा है. उन्‍होंने कहा है कि सिविल सेवा मुख्‍य परीक्षा का परिणाम घोषित करने के साथ ही सभी अभ्‍यर्थियों को प्राप्‍त अंक और कटऑफ की पूरी तरह से जानकारी दे दी जाएगी. इसके साथ ही अभ्‍यर्थी की उत्‍तर-पुस्तिका भी उपलब्‍ध करा दी जाएगी.

मेंस के लिए आवेदन 28 से    
आयोग ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले सभी अभ्यर्थी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) 28 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच ऑनलाइन भर सकेंगे. इसकी पूरी जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी. प्री में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी को वेबसाइट पर अपने स्कोर कार्ड के साथ यह आवेदन करना होगा. इसकी मुख्य परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
इंडियन फॉरेस्ट के लिए आवेदन 17 से
दूसरी ओर, प्री से इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए चयनित हुए युवाओं की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलेगी. इनकी मुख्य परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी. इसकी पूरी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी. www.upsc.gov.in पर होगा आनलाइन आवेदन.
4,52,334 उम्मीदवार हुए थे शामिल
प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे रिकार्ड 50 दिनों में घोषित किए गए हैं. यूपीएससी के सचिव अशीम खुराना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में 4,52,334 उम्मीदवार शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि इनमें से 16,933 उम्मीदवारों को यह परीक्षा पास करने में सफलता मिली है. इस बार पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में परीक्षा देने के लिए बैठे थे.
पैटर्न पर हिंदी मीडियम के अभ्यर्थियों ने किया था हंगामा
अब तक परीक्षाफल घोषित करने के लिए औसतन 68 दिनों का समय लिया जाता था, लेकिन इस बार परीक्षा फल 50 दिन में ही घोषित कर दिए गए. इस वजह से इस मुख्य परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल पाएगा. परीक्षा के पहले जुलाई में सीसैट पैटर्न को लेकर हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों ने हंगामा काटा था. प्रारंभिक परीक्षा में 4,51,602 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma