-एमबीए में मिले 81 परसेंट मा‌र्क्स

-यूपीएसईई में डिस्ट्रिक्ट के स्टूडेंट्स का परचम, प्रदेश की लिस्ट में बनायी जगह

-बीटेक में आयुष को 11वीं, दिपांकर को 13वीं व रोहन को 21वीं रैंक

VARANASI

इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजेज में एडमिशन के आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) में डिस्ट्रिक्ट के स्टूडेंट्स ने परचम लहराया। यूपीएसईई में एमबीए में बनारस की सोनल सिंह 81 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर सूबे में अव्वल रहीं। सोनल को 400 में 324 मा‌र्क्स मिले हैं। वहीं बीटेक में डिस्ट्रिक्ट के आयुष को सूबे में 11वीं रैंक मिली है। दिपांकर विश्वकर्मा को 13वीं व रोहन श्रीवास्तव को 21वीं रैंक मिली है। प्रदेश में यूपीएसईई की परीक्षा डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ ने 29 अप्रैल को आयोजित की थी। उत्तर प्रदेश के करीब 750 इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी। इस रिजल्ट के आधार पर सरकारी व गैर सरकारी इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कालेजों में बीटेक एमबीए, एमसीए, बी-फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, बी-आर्क, फैशन डिजाइनिंग में एडमिशन लिए जा सकते हैं। बारहवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपीएसईई के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बुधवार को रिजल्ट जारी होने पर ज्यादातर परीक्षार्थियों ने संतोष जताया।

Posted By: Inextlive