27 से 29 मार्च के बीच कर सकेंगे correction update के लिये submission

डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी ने सभी colleges के लिए जारी किया है direction

ALLAHABAD: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड गवर्नमेंट, एडेड एंड प्राईवेट इंस्टीट्यूशंस में प्रवेश के लिये आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने एप्लीकेशन फार्म फिलअप होने के बाद कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फार्म में अपडेशन का चांस देने का निर्णय लिया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।

05 मार्च है last date

बता दें कि डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के जरिए बीटेक, बीटेक बायोटेक, बीटेक एग्रीकल्चर, बीआर्क, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए एवं एमसीए फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन होना है। इसके अलावा न्यू एकेडमिक सेशन में लेटरल इंट्री के तहत बीटेक, बीफार्मा एंड एमसीए सेकेंड इयर में डायरेक्ट एडमिशन भी दिया जाता है। इसमें एप्लीकेशन फार्म फिलअप किये जाने की लास्ट डेट 05 मार्च है। इसके बाद अभ्यर्थियों को फार्म में करेक्शन का मौका दिया जायेगा। इसकी तिथि 27 मार्च से 29 मार्च के बीच निर्धारित है।

Login करने पर open होगा page

बताया गया है कि फार्म अपडेशन का मौका केवल उन्हीं को दिया जायेगा, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा की है। इस प्रॉसेस को कंपलीट करने के लिये कैंडिडेट्स को अपनी लॉगिन पर जाकर एप्लीकेशन नम्बर और पासवर्ड सबमिट करना होगा। इसके बाद एडिटेबल मोड में एप्लीकेशन फार्म ओपन होगा। इसमें कौन-कौन सी इन्फार्मेशन को अपडेट किया जा सकेगा। यह भी बताया गया है। कहा गया है कि कैंडिडेट केवल अप्लीकेशन नम्बर, कैंडिडेट नेम, मदर नेम, फादर नेम और डेट ऑफ बर्थ ही अपडेट कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें रिवाइज्ड कन्फर्मेशन पेज का आप्शन मिलेगा। जिसका प्रिंटआउट लेकर वे फ्यूचर रेफरेंस के लिये अपने पास रख सकेंगे।

UPSEE 2017 के दिशा-निर्देश

18 जनवरी से शुरु हुई है आवेदन प्रक्रिया, 05 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

एग्जामिनेशन फीस का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड एंड नेट बैंकिंग के जरिये कर सकेंगे

जनरल, ओबीसी एंड ट्रांसजेंडर्स के लिये एग्जामिनेशन फीस 1200 रुपये एवं एससी, एसटी, पीएच एंड फिमेल के लिये 600 रुपये है निर्धारित

16 अप्रैल को ओएमआर बेस्ड तथा 22 एंड 23 अप्रैल को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन होगा

Posted By: Inextlive