Meerut: गौतम बुद्ध टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने अपने इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल कोर्स के लिए स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2014 की घोषणा कर दी है. ये परीक्षा यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए कराई जाती है. जिसमें लाखों छात्र हर साल बैठते हैं. इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों में इस परीक्षा को लेकर खासा जोश रहता है.


19 और 20 अप्रैल को एग्जामफिलहाल जीबीटीयू ने एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित कर दी है। एग्जाम 19 और 20 अप्रैल 2014, शनिवार और रविवार को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जीबीटीयू ने तमाम संस्थाओं से इन दो दिनों में कोई भी परीक्षा न रखने को कहा है। ताकि एंट्रेंस एग्जाम में कोई परेशानी न हो।प्रोस्पेक्टस जल्द जारी होगाहालांकि अभी जीबीटीयू ने एडमिशन प्रोसेस से संबंधित कोई प्रोस्पेक्टस जारी नहीं किया है। लेकिन जल्द ही प्रोस्पेक्टस जारी करने की घोषणा भी कर दी गई है। प्रोस्पेक्टस हैड पोस्ट ऑफिस से खरीदे जा सकेंगे। वहीं ऑनलाइन मोड में भी प्रोस्पेक्ट्स और फार्म मौजूद रहेंगे।ये रहता है एग्जाम का ट्रेंड- बीटेक कोर्स में एग्जाम में फिजिक्स एंड केमेस्ट्री के 150 ओब्जेक्टिव टाइप सवाल और मैथ्स में 75 ओब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।


- बीफार्मा कोर्स में एग्जाम के लिए फिजिक्स एंड कैमेस्ट्री के लिए 150 ओब्जेक्टिव टाइप सवाल, मैथ्स में 75 ओब्जेक्टिव टाइप सवाल और बायोलॉजी में 75 ओब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।- बीआर्क कोर्स में एग्जाम के लिए मैथ्स में 75 ओब्जेक्टिव टाइप सवाल, एस्थेटिक सेंस्टिव एंड ड्राइंग एप्टीटयूड के 50 ओब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।इन कोर्सेज में एडमिशन को होगा एग्जामये हैं जीबीटीयू के यूजी कोर्सएयरोनोटिकल इंजीनियरिंगएग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग

एप्लाइड इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशनआर्किटेक्चरऑटोमोबाइल इंजीनियरिंगबायो केमिकल इंजीनियरिंगबिल्डिंग  इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजीबायो मेडिकल इंजीनियरिंगबेचलर ऑफ फार्मेसीबायोटेक्नोलॉजीकैमिकल एंड एल्कोहोल टेक्नोलॉजीसिविल इंजीनियरिंगकंप्यूटर साइंसकंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंगकंप्यूटर साइंस एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजीइलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंगइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगइलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंगइलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंगइलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंगइलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंगइलेक्ट्रोनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोलएनवायरमेंटल इंजीनियरिंगफैशन एंड एप्रैल डिजाइनफूड टेक्नोलॉजीहोटल मैनेमेंटइंट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोलइंटीरियर डिजानइंट्रूमेंटेशन इंजीनियंिरगइंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन इंजीनियरिंगइंफार्मेशन टेक्नोलॉजीलैदर टेक्नोलॉजीमैकेनिकल इंजीनियरिंगमैन्यूफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीमैन मेड फाइबर टेक्नोलॉजीमैरीन इंजीनियरिंगमैकेनिकल एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंगऑयल टेक्नोलॉजीप्रोडक्शन इंजीनियरिंगप्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंगप्लास्टिक टेक्नोलॉजीपेंट टेक्नोलॉजीटेक्सटाइल केमिस्ट्रीटेक्सटाइमल टेक्नोलॉजीटेक्सटाइल इंजीनियरिंगये हैं जीबीटीयू के पीजी कोर्सएमबीएएमबीए इन बिजनेस इकोनोमिक्सएमबीए इन फाइनेंस एंड कंट्रोलएमबीए इन टूरिज्म मैनेजमेंटएमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेसएमबीए इन फाइनेंशियल मैनेजमेंटएमबीए इन एग्रीकल्चर बिजनेसएमबीए इन मार्केटिंगएमबीए इन ई-कॉमर्सएमबीए इन ह्यूमन रिसर्च डवलपमेंटमास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन

Posted By: Inextlive