परिवहन निगम के वर्कशाप में हुई घटना, सन्नाटे में कर्मचारी व परिजन

बसों की मरम्मत करके जिंदगी चलाने वाले अमरनाथ सिंह के लिए बस ही काल बन गई। गेयर न्यूट्रल कैसे हो गया? यह किसी को नहीं पता लेकिन, अमरनाथ को संभलने का मौका नहीं मिला। जब तक वह चिल्लाता और दूसरे कर्मचारी जुटते बस उसके ऊपर चढ़ चुकी थी। देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया। यह सीन देखकर रोडवेज के वर्कशाप में काम करने वाले कर्मचारी सन्नाटे में आ गए। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजापुर वर्कशाप में हुआ हादसा

धूमनगंज के रहने वाले अमरनाथ सिंह परिवहन निगम के राजापुर वर्कशाप में पोस्टेड थे। मैकेनिक डिपार्टमेंट में तैनाती के दौरान उनका काम बसों का मेंटेनेंस देखना था। शुक्रवार की शाम वह वर्कशाप में बस ठीक करने के लिए इंजन में कुछ काम कर रहे थे। उन्होंने बस को गेयर में डाल रखा ताकि वह आगे न बढ़े। लेकिन, संयोग से गेयर न्यूट्रल हो गया और बस आगे बढ़ गई। इससे अमरनाथ को बचने का कोई मौका नहीं मिला। उनकी चीख सुनकर वर्कशाप में मौजूद कर्मचारी बचाव के लिए दौड़े लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। परिवार में पत्‍‌नी सुमन सिंह व भाइयों को घटना की जानकारी मिली तो वे रोते-पीटते स्पॉट पर पहुंचे।

Posted By: Inextlive