यूपीएसआरटीसी एक शार्ट नोटिस पर परिचालन फिर से शुरू करने की तैयारी में हैं। अधिकारियों की मानें तो परिचालन कब से शुरू होगा इसकी तारीख स्पष्ट नही है।

लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) एक शार्ट नोटिस पर परिचालन फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख अभी तय नहीं है। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई हैं। वहीं रिपोर्टों के अनुसार राज्य रोडवेज की बसें 1 जून से सामान्य परिचालन को फिर से शुरू कर देंगी। यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक, राजशेखर ने कहा कि अंतिम निर्णय गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के जारी लॉकडाउन के निर्देशों पर निर्भर करेगा।

1 जून से बसों के संचालन की खबरें

राजशेखर ने संवाददाताओं से कहा, यह यूपीएसआरटीसी मुख्यालय के संज्ञान में आया है कि कई वेबसाइटों और सोशल मीडिया साइटों ने 1 जून से बसों के संचालन के बारे में कुछ जानकारी पोस्ट की है। उन्होंने कहा परिचालन और तौर-तरीकों की शुरुआत 31 मई के बाद लॉकडाउन को लेकर एमएचए और राज्य सरकार के निर्देशों पर निर्भर करेगा। हम खुद को तैयार कर रहे हैं ताकि हम एक शार्ट नोटिस पर परिचालन शुरू कर सकें।

Posted By: Shweta Mishra