यूपीएसएसएससी में असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पद खाली हैं। आखिरी तारीख से पहले मैक्सिमम 40 साल तक के इच्छुक यहां अप्लाई करें...


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।486 पद, यूपीएसएसएससीPost: असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियनAge: 40 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स हाईस्कूल पास हों। साथ ही उनके पास रेलिवेंट ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees: रुपये 185Last date to apply: 4-09-2019For details: http://upsssc.gov.in164 पद, एचपीसीएलPost: प्रोजेक्ट इंजीनियर, लॉ ऑफिसर व अन्यAge: 30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीए/एलएलबी /इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees: रुपये 500Last date to apply: 16-09-2019


For details: www.hindustanpetroleum.com52 पद, सीआईआईएल Post: चीफ रिसोर्स पर्सन,सीनियर रिसोर्स पर्सन व अन्यAge: 21-55 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुण्शन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीटेक/एमटेक/एमफिल/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 28-09-2019

For details: https://www.ciil.org

नौकरियां: BTSC में 9000 से ज्यादा भर्तियां, मैक्सिमम ऐज 37 साल10 पद, एनईएसएसीPost: टेक्निकल असिस्टेंट, इंजीनियर,साइंटिस्टAge: 18-35 साल मैक्सिमम      Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू व स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees: रुपये 500Last date to apply: 16-09-2019For details: https://nesac.gov.incareer@inext.co.inनौकरियां: अकाउंटेंट, इंजीनियर और असिस्टेंट बनने का मौका, आखिरी तारीख से पहले यहां फार्म भरें

Posted By: Vandana Sharma