UPTET Result 2019-20 Declared उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यूपीटीईटी का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार साढ़े तीन लाख से ज्यादा कैंडीडेट पास हुए हैं। आइए जानें आप कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट।

कानपुर। UPTET Result 2019-20 Declared पिछले साल जनवरी में हुई टीईटी परीक्षा 2019 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है। यह परीक्षा परिणाम तय तिथि से एक दिन पहले घोषित किया गया। इस बार टीईटी एग्जाॅज में कुल 3,54,703 कैंडीडेट पास हुए हैं। एग्जाॅम रेगुलेटरी अथाॅरिटी के सेकेट्ररी भूषण चतुर्वेदी बताते हैं, टीईटी परीक्षा 2019 में जितने कैंडीडेट ने हिस्सा लिया था उसमें 29.74 परसेंट ही पेपर एक में पास हो पाए। वहीं सेकेंड पेपर में पास होने वाला कैंडीडेट 11.46 परसेंट हैं।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

जिन कैंडीडेट ने टीईटी 2019 परीक्षा में हिस्सा लिया था वह बोर्ड की अफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अगर आप रिजल्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो कर सकते हैं।

स्टेप 1 : वेबसाइट updeled.gov.in को ओपन करें।

स्टेप 2 : वेबसाइट पर &UP TET&य का ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : फिर "UPTET Result" पर क्लिक करें।

स्टेप 4 : सभी जरूरी डिटेल भरें।

स्टेप 5 : डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन दबाएं और रिजल्ट प्राप्त करें।

जानें कब हुआ था पेपर

UPTET पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा आयोजित की गई थी 8 जनवरी 2019 को अायोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। पेपर 1 के लिए लगभग 10 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए और पेपर 2 के लिए 5 लाख से अधिक उपस्थित हुए। UPTET न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने में सफल रहे उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। हालांकि, जो लोग UPTET 2019 में असफल हुए हैं, उन्हें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए, UP Board जल्द ही UPTET 2020 परीक्षा आयोजित करेगा। यूपीटीईटी योग्य उम्मीदवारों को यूपीटीईटी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा जो 7 साल तक वैध है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari