एकेटीयू काउंसलिंग में एक्स्ट्रा फीस वसूली से कइयों की फीस नहीं हुई जमा

BAREILLY:

एकेटीयू काउंसलिंग में पेमेंट गेटवे के जरिए हुए फर्जीवाड़े के बाद कई कैंडिडेट्स फीस जमा न होने की दुश्वारी झेल रहे। काउंसलिंग में 43 हजार कैंडिडेट्स के साथ हुए एक करोड़ रुपए से ज्यादा फर्जीवाड़े के बीच हजारों स्टूडेंट फीस जमा करने के मौके से दूर हो गए। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान रूरल एरियाज के कैंडिडेट्स को उठाना पड़ा। जिन्होंने पीएम की जनधन योजना के तहत अपनी काउंसलिंग की तय फीस जमा की। लेकिन एक्स्ट्रा 230 रुपए खाता में न होने के चलते उनकी फीस जमा होने की प्रोसेस पूरी न हुई। जीरो बैलेंस पर खाता खुलने की सुविधा ही ऐसे कैंडिडेट्स के लिए मुसीबत बन गई। गरीब परिवारों के ऐसे कैंडिडेट्स खाते में तय फीस की रकम जमा करने के बावजूद काउंसलिंग में भागीदारी न कर सके।

नेटबैंकिंग में हुआ धोखा

एकेटीयू की काउंसलिंग में एक और बड़ी गड़बड़ी ने हजारों कैंडिडेट्स के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ किया। पेमेंट गेटवे के जरिए काउंसलिंग फीस जमा करने के लिए कुल 4 ऑप्शंस शो हो रहे थे। जिनमें से एक नेटबैंकिंग भी था। जिन कैंडिडेट्स की फीस डेबिट क्रेडिट कार्ड के जरिए न हो सकी। उन्होंने नेटबैंकिंग का सहारा लिया। लेकिन वेबसाइट में नेटबैंकिंग सुविधा मुहैया न होने से कैंडिडेट्स काउंसलिंग फीस जमा न कर सके। नेटबैंकिंग का ऑप्शन दिए जाने के बावजूद जिम्मेदार इसे कैंडिडेट्स के लिए शुरू न कर पाए। जिसका खामियाजा कैंडिडेट्स को भुगतना पड़ रहा है।

Posted By: Inextlive