देशभक्ति में डूबी फिल्म 'उरी द सर्जिक स्ट्राइक' दोबारा रिलीज को तैयार है। इस 26 जनवरी को सिनेमाघरों में यह फिल्म फिर से रिलीज की जा रही है।

नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' गणतंत्र दिवस, 2021 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। वह फिल्म जिसने लोगों में देशभक्ति और गर्व की भावना जगाई। एक बार फैंस के सामने फिर से प्रदर्शन को तैयार है। भारतीय फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के दोबारा रिलीज की खबर शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया, "#URI BACK IN CINEMAS ... #UriTheSurgicalStrike - कल फिर से सिनेमाघरों में वापस आ रही है।'

तीसरी बार हो रही रिलीज
यह फिल्म कथित तौर पर मुंबई, पुणे, कोलकाता, नोएडा, गुड़गांव, चंडीगढ़ और इंदौर सहित 29 शहरों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि फिल्म को शुरुआती रिलीज के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापस लाया गया है। 2019 में, फिल्म, जो शुरू में जनवरी में रिलीज हुई थी। वह जुलाई में बड़े पर्दे पर फिर रिलीज हुई थी। जहाँ इसे कारगिल दिवस के अवसर पर पूरे महाराष्ट्र के 500 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया था।

#URI BACK IN CINEMAS... #UriTheSurgicalStrike - which won hearts and emerged the audience as well as #BO-favourite in 2019 - is back in cinemas tomorrow [#RepublicDay Posted By: Abhishek Kumar Tiwari