भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पटेल रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर थे।

मुंबई (पीटीआई)। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। 5 सितंबर, 2016 को केंद्रीय बैंक के 24 वें गवर्नर के रूप में पद संभालने वाले 55 वर्षीय पटेल का कार्यकाल 1992 के बाद सबसे कम दिनों का रहा। मीडिया को दिए अपने बयानों में पटेल ने कहा, 'व्यक्तिगत कारणों से, मैंने अपनी नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला किया है।' उन्होंने आरबीआई में अपने सहयोगियों का धन्यवाद किया लेकिन सरकार या वित्त मंत्रालय का कोई जिक्र नहीं किया। बता दें कि पटेल, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ काम कर चुके हैं।
वाईस गवर्नर के बाद गवर्नर बनने वाले आठवें व्यक्ति पटेल
सरकार के साथ कुछ विभिन्न मुद्दों पर हुए पटेल के विवाद के दौरान ही इस्तीफे का अनुमान लगा लिया गया था। रिजर्व बैंक में वाईस गवर्नर के बाद गवर्नर बनने वाले पटेल आठवें व्यक्ति हैं। इनसे पहले वाईवी रेड्डी वाईस गवर्नर से गवर्नर बने थे।  इसके अलावा, आरबीआई प्रमुख बनने से पहले कम से कम पांच पूर्व गवर्नर्स आईएमएफ में काम कर चुके थे, जबकि कुछ अन्य इस बैंक को छोड़ने के बाद आईएमएफ में काम करने गए। हालांकि, कुछ वाईस गवर्नर अंतरिम अवधि के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख बनाये गए थे।

RBI ने रेपो रेट में नहीं किए बदलाव, सस्ते लोन की उम्मीदों पर पानी फिरा

 

Posted By: Mukul Kumar