एक तरफ जहां अमेरिका मोदी के स्‍वागत के लिये शानदार आयोजन कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर गुजरात दंगो को लेकर उसका पुराना नजरिया फिर सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी कोर्ट ने गुजरात दंगो को लेकर मोदी के खिलाफ समन जारी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले से अमेरिका के दोहरे चरित्र की साफ झलक देखी जा सकती है. अब ऐसे में ओबामा के निमंत्रण को अमेरिका की सोची-समझी रणनीति कहा जाये या फिर एक दिखावा.


भारत सरकार विरोध की तैयारी मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने पांच दिन के दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचने वाले हैं, लेकिन उनके पहुंचने से छीक पहले एक अमेरिकी कोर्ट ने पीएम मोदी के खिलाफ समन जारी कर दिया है. मोदी के खिलाफ यह समन गुजरात दंगों को लेकर जारी किया गया है. हालांकि भारत सरकार ने इसका कड़ा विरोध करने की तैयारी कर ली है. जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क साउदर्न डिस्ट्रिक्ट की संघीय अदालत ने 2002 के गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की कथित भूमिका को लेकर समन जारी किया है. यह समन अमेरिकी जस्टिस सेंटर नाम के एक मानवधिकार संगठन की याचिका पर जारी किया गया है. नरसंहार का दोषी बताया
कोर्ट में दायर अपनी याचिका में मानवाधिकार संगठन ने नरेंद्र मोदी को नरसंहार को दोषी बताया है. मोदी पर आरोप लगाया गया है कि उनकी निगरानी में लोगों को मारा गया, महिलाओं को बेघर किया गया गया और उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ. संगठन का कहना है कि गुजरात दंगों में पीडि़तों के अधिकारों का हनन हुआ है. ऐसे में नरेंद्र मोदी पर कार्रवाई की जानी चाहिये. संगठन ने दंगा पीडि़तों को मुआवजा दिये जाने की भी मांग की है. आपको बता दें कि 2002 में गोधरा कांड को लेकर अमेरिका लगातार मोदी का कड़ा विरोध करता रहा है. इस मामले के चलते अमेरिका ने मोदी को वीजा देने से मना कर दिया था. इस समन को देखकर अमेरिका के दोहरे चरित्र की साफ झलक देखी जा सकती है.  अमेरिका में मोदी का कार्यक्रम:-25 सितंबर-अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी.26 सितंबर- न्यूयॉर्क में शहर के मेयर मोदी से मुलाकात करेंगे.27 सितंबर- सुबह मोदी 9/11 हमले की जगह पर बने स्मारक पर जाएंगे.27 सितंबर- मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.28 सितंबर- मोदी न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर में 20 हजार इंडियन-अमेरिकन को संबोधित करेंगे.29 सितंबर- मोदी ओबामा की पहली मुलाकात वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस में निजी डिनर पर होगी.30 सितंबर- दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी.बिल क्लिंटन से मिलेंगे


इसके अतिरिक्त अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन से भी मिलेंगे. पीएम मोदी तीन राज्यों के गवर्नरों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा 29 सितंबर को ब्रेकफास्ट मीटिंग के दौरान मोदी गूगल, पेप्सिको जैसी नामी कंपनियों के 11 सीईओ से भी बात करेंगे. इसके बाद 30 की सुबह मोदी वॉशिंगटन में लिंकन और मार्टिन लूथर किंग के स्मारक पर भी जाएंगे. इसके अलावा गांधी स्टैचू पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष से करेंगे मुलाकातमोदी की इस यात्रा के बहुत अच्छे नतीजों की उम्मीद करते हुए भारत ने कहा है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. न्यूयॉर्क व वाशिंगटन की यात्रा के दौरान मोदी पड़ोसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. बहरहाल, मोदी का पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है.       Hindi News from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari