अमेरिका में कैलिफोर्निया कोर्ट ने योगा क्‍लासेस के खिलाफ दायर याचिका को रद करते हुए इसे एक धर्मनिरपेक्ष प्रक्रिया कहा है. स्‍कूल में पढ़ने वाले बच्‍चों के पेरेंट्स ने स्‍कूल प्रशासन के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस मामले में स्‍कूल प्रशासन की जीत हुई.


सांप्रदायिक नहीं हैं योगा क्लासेसअमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में एक स्कूल एनसिनिटास यूनियन एलीमेंट्री स्कूल द्वारा अपने स्टूडेंट्स को योगा ट्रेनिंग देने के विरोध में स्कूल पेरेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. पेरेंट्स का कहना है कि योगा क्लासेस स्पीरिचुअल और गैरकानूनी हैं. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला दिया कि इस मामले की जांच करते हुए कोर्ट ने पाया है कि कि योगा क्लासेस में कुछ भी असंवैधानिक नहीं हैं. सैनडियागो के एनसिनिटास यूनियन एलीमेंट्री स्कूल डिस्ट्रिक्ट के पक्ष में फैसला देते हुए कहा है योगा क्लासेस देने से धर्म को प्रमोट करने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. लेकिन नाराज हैं पेरेंट्स
कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद पेरेंट्स के अटॉर्नी ने कहा कि वह इस बात से काफी दुखी हैं कि कैलिफॉर्निया की अदालत ने उनके विरोध में फैसला दिया है. इसके साथ ही पेरेंट्स ने कहा कि वह अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. ज्ञात हो कि अमेरिका में पिछले कुछ समय में योग को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. इसके अलावा योगा क्लासेस को हिंदु धर्म के प्रचार-प्रसार से जोड़कर देखा जा रहा है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra