अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के लिए चुनी जाने वाली कमला हैरिस ने शनिवार को यहां अपनी जीत की स्पीच दी। व्हाइट हाउस की रेस जीतने के बाद डेलावेयर में दोनों नेताओं ने अमेरिकी के सुधार की बात कही। साथ ही उन्होंने अमेरिका में महिलाओं के संघर्ष और उनके सशक्त होने होने की भी बात की।


विलमिंगटन (एएनआई)। विलमिंगटन के चेज सेंटर में राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के लिए जीत हासिल करने वाली कमला हैरिस ने पहली स्पीच दी। हैरिस ने सफेद रंग का सूट पहना था जो महिलाओं को मतदान का संवैधानिक अधिकार मिलने के 100 साल पूरे होने को समर्पित था। उन्होंने अपने जीत की स्पीच देते हुए दिवंगत सांसद और नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाले जाॅन लेविस को कोट करते हुए कहा, 'लोकतंत्र राज्य नहीं है और यह कोई कानून भी नहीं है।'बाइडन ने कहा, अब अमेरिका की आत्मा जगाने का समय


हैरिस के बाद बाइडन ने अपनी स्पीच दी। उन्होंने एकता का संदेश दिया और कहा, 'अब समय आ गया है कि अमेरिका को स्वस्थ किया जाए और उसकी आत्मा को फिर से जगाया जाए।' उन्होंने कहा कि वे अमेरिकियों ने उन पर जो भरोसा जताया है उससे वे अभिभूत हैं। ट्रंप के समर्थकों जिन्होंने उन्हें वोट नहीं किया उनसे बाइडन ने कहा, 'आज रात मैं आपकी निराशा को समझ सकता हूं। मैं भी खुद दो बार हार चुका हूं। लेकिन अब एक दूसरे को एक मौका देने की बारी है।' हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि अब अमेरिका को स्वस्थ करने की टाइम आ गया है।

ट्रंप से 40 लाख ज्यादा मत प्राप्त किए बाइडन नेराष्ट्रपति के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नजदीकी मुकाबले में हरा कर आगे निकल गए। बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। इतना ही नहीं वे अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र के राष्ट्रपति होंगे। व्हाइट हाउस के लिए उनकी यह तीसरी कोशिश थी। चार दशकों तक वे वाशिंगटन से सीनेटर रहे फिर उपराष्ट्रपति भी बने। उन्हें 7.4 करोड़ से ज्यादा वोट मिले। ट्रंप के मुकाबले उन्होंने 40 लाख ज्यादा मत प्राप्त किए। यह मत उन्हें अन्य किसी भी प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट से ज्यादा मिले हैं।राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहला कोरोना वायरस महामारी पर काम

बाइडन ने कहा कि वे सबसे पहले कोरोना वायरस महामारी से उबरने की कोशिश करेंगे। राष्ट्रपति के लिए चुने गए जो बाइडन ने कहा, 'सोमवार को वे अग्रणी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के एक समूह को सलाहकार के तौर पर नामित करेंगे। इस महामारी से निपटने के लिए वे कोई भी कोर कसर नहीं छोडेंगे।' बाइडन ने लोकप्रिय कैथेलिक सूत्र 'ऑन इगल विंग्स' के साथ जीत के बाद की अपनी पहली स्पीच को खत्म किया। उन्होंने कहा कि यह उनके दिवंगत पुत्र का पसंदीदा था और इससे उन्हें अपने चुनाव अभियान के अंत में काफी प्रेरणा मिली।

Posted By: Satyendra Kumar Singh