अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है इस बीच खबर है कि रपब्लिकन उम्मीदवार व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि मतगणना रोक दी जानी चाहिए वहीं कुछ चाहते हैं कि हर एक वोट की गिनती की जाए।


वाशिंगटन (एएनआई)। न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक, पोर्टलैंड में 'काउंट एवरी वोट' को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां पर पुलिस क्रूरता और भेदभावपूर्ण न्याय को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ को भी अंजाम दिए हैं। उन्होंने स्टोर फ्रंट को नुकसान पहुंचाया है। कुछ इलाकों में खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि कई स्थानों पर दंगे शुरू हो गए हैं।मिशिगन के डेट्रायट से शुरू हुआ बवालइस बीच सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इंटरस्टेट ब्लाॅक कर दिए हैं। पुलिस ने कइयों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर कह हैं पुलिस अधिकारियों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए फंसाया है। बुधवार की रात को मिशिगन के सबसे बड़े शहर डेट्रायट के एक मतगणना केंद्र से तनाव शुरू हुए। बवाल तब बढ़ गया जब बिडेन को मिशिगन में विजेता घोषित कर दिया गया।
मतगणना केंद्र में घुसने को लेकर शुरू हुआ बवाल


राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थक और डेमोक्रेटिक पर्यवेक्षकों के बीच टीसीएफ सेंटर 170,000 से ज्यादा ऐब्संटी बैलेट की गिनती को लेकर बवाल शुरू हो गए थे। दोनों ओर के पर्यवेक्षकों को बैलेट काउंटिंग केंद्र में घुसने से मना कर दिया गया। कहा जा रहा था कि पहले से ही बड़ी संख्या में लोग अंदर जा चुके थे। बड़ी संख्या में लोग भीतर जाना चाह रहे थे जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।बिडेन 253 इलेक्टोरल काॅलेज वोट पर चल रहे आगेडेट्रायल पुलिस और चुनाव अधिकारियों से बहस के बीच मामला बढ़ता चला गया। अमेरिकियों ने 3 नवंबर को मतदान किया था। अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है। न्यूयार्क टाइम्स टैली के मुताबिक, जो बिडेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं। इस टैली के मुताबिक, जो बिडेन को 253 इलेक्टोरल काॅलेज वोट मिलने की उम्मीद है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh