15 मई को टोक्यो से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट को वाशिंगटन के पास डलेस हवाई अड्डे पर डाइवर्ट कर दिया गया जहां फ्यूल भरने के कारण यात्री पांच घंटे तक फ्लाइट में फंसे रहे। इस वजह से अमेरिका ने अब जापान एयरलाइन्स पर 3 लाख डॉलर करीब दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।


वाशिंगटन  (पीटीआई)। अमेरिकी सरकार ने जापान एयरलाइंस पर फ्लाइट घंटों तक लेट कराने की वजह से 3 लाख डॉलर (करीब दो करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। परिवहन विभाग के साथ एक समझौते के तहत, एयरलाइन को 60,000 डॉलर (करीब 42 लाख रुपये) सिर्फ यात्रियों को मुआवजे के रूप में देना है। हालांकि, परिवहन विभाग ने जापान एयरलाइन्स को थोड़ी राहत भी दे दी है। उसने कहा है कि अगर इस एयरलाइन के खिलाफ एक साल के भीतर इस तरह की दूसरी शिकायत नहीं मिलती है तो जुर्माने की राशि में से 1.20 लाख डॉलर माफ कर दिए जायेंगे। फ्लाइट के कंट्रोल पैनल में पायलट ने फैला दी कॉफी, Airbus की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंगएयरलाइन ने कहा, खराब मौसम की वजह से फ्लाइट हुई लेट
विभाग का कहना है कि सबसे पहले 4 जनवरी को टोक्यो से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट को खराब मौसम का हवाला देते हुए शिकागो में लैंड कराया गया, इसके चलते फ्लाइट चार घंटे से अधिक लेट हो गई और यात्रियों को लंबे समय तक विमान में ही बैठना पड़ा। इसके बाद 15 मई को, टोक्यो से न्यूयॉर्क जा रही जापान एयरलाइन्स की फ्लाइट को वाशिंगटन के पास डलेस हवाई अड्डे के लिए डाइवर्ट कर दिया गया, जहां फ्यूल भरने और क्रू सदस्यों की शिफ्ट चेंज होने की वजह से यात्री पांच घंटे तक फ्लाइट में फंसे रहे और इसी तरह न्यूयॉर्क पहुंचने में उसे काफी देर लग गई। इस घटना के बाद यात्रियों ने जापान एयरलाइन्स के खिलाफ शिकायत कर दी, जिसपर अमेरिकी सरकार ने अब सख्त कदम उठाया है। हालांकि, जापान एयरलाइन्स अपनी सफाई में लगातार यह कह रही है कि दोनों ही बार खराब मौसम के चलते फ्लाइट लेट हुई थी।

Posted By: Mukul Kumar