यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप मंगलवार को राजधानी दिल्ली के स्कूल सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विजिट पर जाएंगी। यहां पर वह दिल्ली के डिप्टी सीएम द्वारा शुरू किए गए व विदेश तक चर्चा में बने हैप्पीनेस क्लास प्रोग्राम का रिव्यू करेंगी। यहां जानें क्या है ये हैप्पीनेस क्लास...

नई दिल्ली (एएनआई)। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत दाैरे पर आई उनकी पत्नी व यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प मंगलवार को राजधानी दिल्ली के नानकपुरा में एक सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। वह सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा करेंगी जहां वह दिल्ली सरकार द्वारा लागू किए गए हैप्पीनेस क्लास प्रोग्राम का रिव्यू करेंगी। इस दाैरान इस स्पेशल प्रोग्राम में स्टूडेंट को ध्यान, नुक्कड़ नाटक सहित डिफरेंट एक्टिविटीज सिखाई जाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में चिंता और तनाव के स्तर को कम करना है।

हैप्पीनेस क्लास करीब 45 मिनट की होती

दिल्ली सरकार के स्कूलों में करीब डेढ़ साल पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी स्कूलों में चलने वाली हैप्पीनेस क्लास करीब 45 मिनट की होती है। हैप्पीनेस क्लास का काफी प्रभाव पड़ रहा है। ये क्लास बच्चों की जिंदगी में एक नया मोड़ ला रही है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स का कहना है कि अब उनके बच्चे उनसे झगड़ते नहीं हैं। इस प्रोग्राम का क्रेडिट सीएम मनीष सिसोदिया को दिया जा रहा है और हैप्पीनेस क्लास की चर्चा अब विदेश में भी हो रही है।

डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे

ऐसे में मेलानिया ट्रंप भी इसे देखने आ रही है। मेलानिया अपने पति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने बाद में साबरमती आश्रम का दौरा किया और मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में भाग लिया। इतना ही नहीं अमेरिका की प्रेसिडेंट ने आगरा में ताजमहल का भी दौरा किया।

Posted By: Shweta Mishra