तुर्की ने हाल ही में रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदी है। इस सौदे से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए हैं। उनका कहना है कि अमेरिका अब तुर्की को F35 फाइटर जेट नहीं बेचेगा।


वाशिंगटन (पीटीआई)। तुर्की और रूस के बीच हुए रक्षा सौदे से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि तुर्की ने रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदी है, इसलिए अब अमेरिका उसे अपना F35 फाइटर जेट नहीं बेचेगा। ट्रंप प्रशासन का यह निर्णय भारत के लिए भी एक संकेत हो सकता है क्योंकि उसने भी अमेरिका की आपत्ति के बावजूद रूस के साथ एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि भारत ने पिछले साल अक्टूबर में करीब 40,000 करोड़ रुपये में रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सौदा किया था। तुर्की को मिसाइल खरीदने के लिए किया गया मजबूर
ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, 'हमें लगता है कि तुर्की को एक अन्य मिसाइल सिस्टम खरीदने के लिए मजबूर किया गया है, खैर, हम अब उन्हें यह बताना चाहते हैं कि हम उन्हें अपना एफ-35 फाइटर जेट नहीं बेचने वाले हैं। यह बहुत ही खराब स्थिति है। हमारा प्रशासन इसपर काम कर रहा है और देखते हैं कि आगे क्या होता है। मेरे ना चाहते हुए भी एर्दोगन ने रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदी, यह सब कुछ अचानक हुआ। अब जब तुर्की ने यह सौदा कर ही लिया है तो हम उसे अपना अरबों का फाइटर जेट बेचने की अनुमति नहीं देंगे।' बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि तुर्की ने अमेरिका को 100 से अधिक एफ -35 विमानों का ऑर्डर दिया है। भारत को अमेरिका की चेतावनी, कहा रूस से ना खरीदें एस-400, नहीं तो करना होगा प्रतिबंधों का सामनाबड़े हवाई मिशनों के लिए किया गया डिजाइन बता दें कि एफ-35 एयरक्राफ्ट एक तेज और फिफ्थ जनरेशन का मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जिसे ग्राउंड-अटैक और बड़े हवाई मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है। अमेरिका के मौजूदा कानून के तहत जो भी देश रूस से कोई भी रक्षा उपकरण खरीदता है तो वह अमेरिकी प्रतिबंधों के अधीन आ सकता है। भारत भी रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने जा रहा है। इस सौदे को लेकर अमेरिका ने कई बार चेतावनी भी दी है लेकिन भारत ने यह साफ कर दिया है कि वह देश हित में इस मिसाइल सिस्टम को किसी भी हाल में खरीदेगा।

Posted By: Mukul Kumar