यूएस ओपन 2015 का ग्रैंडस्‍लैम खिताब हारने वाले फेडरर अभी भी अपने खेल को लेकर कमिटेड हैं। नोवाक जोकोविक द्वारा यूएस ओपन में करारी शिकस्‍त झेलने वाले फेडरर ने संन्‍यास की खबरों को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि अगले साल वह वापसी करेंगे।

2016 में दिखेगा दम
सर्बिया के नोवाक जोकोविक से अमेरिकी ओपन फाइनल में मिली हार के बावजूद रोजर फेडरर ने कहा है कि, वह 2016 अमेरिकी ओपन में वापसी करेंगे। आपको बताते चलें कि अगले साल 35 साल के होने वाले फेडरर ने अपना 5वां अमेरिकी ओपन खिताब 2008 में जीता था। फिलहाल इस फाइनल में मिली हार के बाद उनके संन्यास की अटकलें फिर से तेज हो गईं थी लेकिन पुरस्कार समारोह में फेडरर ने संकेत दिया कि महिला चैंपियन फलविया पेनेटा की तरह उनका भी संन्यास का कोई इरादा नहीं है।

टेनिस से मुझे प्यार है

17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर ने आगे कहा कि, वह अपने खेल से बहुत खुश हैं। और उन्हें लगता है कि यह सही दिशा में जा रहा है। वैसे इस स्विस खिलाड़ी के लिए यूएस ओपन ज्यादा लकी नहीं रहा है। साल 2009 के बाद पहली बार वह इसमें फाइनल में पहुंच पाए थे। ऐसे में यूएस ओपन की चुनौती उनके लिए काफी कटिन मानी जाती है। इसके बावजूद फेडरर कहते हैं कि, उन्हें इस खेल से बहुत प्यार है और मेरा जुनून कम नहीं हुआ है। मैं अलगे साल आप लोगों से फिर मिलूंगा।

बनते-बनते रह गया रिकॉर्ड

गौरतलब है कि यूएस ओपन में फेडरर को मिली यह हार उनको काफी निराश कर गई। जहां उन्होंने इसके फाइनल में पहुंचने के लिए 6 साल इंतजार किया। तो वहीं पिछले 45 साल में सबसे उम्रदराज अमेरिकी ओपन चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया। फिलहाल यह रिकॉर्ड केन रोसवेल के नाम है जिन्होंने 1970 में 35 साल की उम्र में यह खिताब जीता था। फेडरर कहते हैं कि, मैं बहुत निराश हूं, मेरे पास एक अच्छा मौका था लेकिन जोकोविक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह कठिन मैच था।

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari