साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वालिफायर मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब आज सोमवार 28 अगस्त से टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ की शुरुआत हो रही है। 10 सितंबर को मेन्स सिंगल्स और विमेंस डबल्स के फाइनल के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मेन्स सिंगल्स की बात करें तो इस साल दो ग्रैंडस्लैम खिताब नोवाक जोकोविक ने अपने नाम किए हैं। जबकि विंबलडन के फाइनल में भी जोकोविक पहुंचे थे। लेकिन खिताबी जीत कार्लोस अलकराज को मिली थी। यूएस ओपन में भी इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर है। लेकिन सितसिपास, ज्वेरेव, थिएम जैसे दिग्गज भी खिताबी रेस में हैं। वहीं, विमेंस सिंगल्स की बात करें तो इगा स्वियाटेक का दावा काफी मजबूत है। वो इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुकी हैं। विंबलडन में जिस तरह मार्केटा वांड्रोसोवा ने बड़ा उलटफेर कर खिताब जीता था। उससे यहां भी रोमांचक जंग होने की उम्मीद नजर आ रही है। साल 1973 में पहली बार खेले गए यूएस ओपन की इस साल 50वीं वर्षगांठ है और इस लिहाज से यह सीजन बेहद खास होने वाला है। टूर्नामेंट के सिंगल्स मैच के फर्स्ट राउंड के मुकाबले रात 8.30 बजे से सोनी स्पोट्र्स टेन 2 और टेन 5 पर लाइव देखे जा सकेंगे।1- ऑस्ट्रेलियन ओपन : नोवाक जोकोविक, आर्यना सबालेंका2- फ्रेंच ओपन : नोवाक जोकोविक, इगा स्वियाटेक3- विंबलडन : कार्लोस अलकराज, मार्केटा वांड्रोसोवा4- यूएस ओपन : जोकोविक और अलकराज के बीच रोमांचक जंगसिनसिनाटी ओपन फाइनल में जोकोविक ने अलकराज को हराया


वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार कार्लोस अलकराज और वर्ल्ड नंबर 2 सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के बीच रोमांचक जंग फैंस को देखने को मिल सकती है। खिताब के साथ दोनों में वर्ल्ड रैंकिंग की भी लड़ाई है। अलकराज यहां डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेंगे। वहीं, विंबलडन के फाइनल में जोकोविक को हराकर अलकराज ने खिताब जीता था। विंबलडन के बाद दोनों की भिड़ंत एक बार सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में हुई, जिसमें जोकोविक ने अलकराज को हराया। ऐसे में फैंस एक बार फिर इन दोनों की भिड़ंत देखने के लिए उत्साहित है।होगी खूब धनवर्षा- 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 538 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि खिलाडिय़ों को दी जाएगी।- 8 परसेंट का इजाफा धनराशि में हुआ है, पिछले सीजन की तुलना में।- 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 24 करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि ईनाम में मिलेगी सिंगल्स विजेताओं को।- 1.5 मिलियन डॉलर सिंगल्स के उपविजेता प्लेयर को मिलेंगे।- 7 लाख अमेरिकी डॉलर यानि करीब 5.80 करोड़ रुपये मिलेंगे डबल्स के विजेताओं को मिलेंगे।

- 67 लाख रुपये की धनराशि सिंगल्स का फर्स्ट राउंड खेलने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे।

2010 से अब तक के यूएस ओपन चैंपियन
साल मेन्स सिंगल्स विमेंस सिंगल्स
2010 राफेल नडाल किम क्लिजटर्स
2011 नोवाक जोकोविक सामंता स्टोसुर
2012 एंडी मरे सेरेना विलियम्स
2013 राफेल नडाल सेरेना विलियम्स
2014 मारिन सिलिक सेरेना विलियम्स
2015 नोवाक जोकोविक फ्लाविया पेनेटा
2016 स्टेन वावरिंका एंजलिक कर्बर
2017 राफेल नडाल एस स्टीफेंस
2018 नोवाक जोकोविक नाओमी ओसाका
2019 राफेल नडाल बियांका आंद्रेस्कू
2020 डोमिनिक थिएम नाओमी ओसाका
2021 डेनियल मेदवेदेव एम्मा राडुकानू
2022 कार्लोस अलकराज इगा स्वियाटेक

ये है पूरा शेड्यूल28 अगस्त : सिंगल्स फर्स्ट राउंड29 अगस्त : सिंगल्स फर्स्ट राउंड30 अगस्त : सिंगल्स सेकंड राउंड, डबल्स फर्स्ट राउंड31 अगस्त : सिंगल्स सेकंड राउंड, डबल्स फर्स्ट राउंड1 सितंबर : सिंगल्स थर्ड राउंड, डबल्स सेकंड राउंड2 सितंबर : सिंगल्स थर्ड राउंड, डबल्स सेकंड राउंड3 सितंबर : सिंगल्स के राउंड ऑफ-16 के मुकाबले, डबल्स थर्ड राउंड4 सितंबर : सिंगल्स के राउंड ऑफ-16 के मैच, डबल्स थर्ड राउंड5 सितंबर : सिंगल्स एंड डबल्स के क्वार्टर फाइनल6 सितंबर : सिंगल्स क्वार्टर फाइनल, विमेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल7 सितंबर : मेन्स डबल्स सेमीफाइनल, विमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल8 सितंबर : मेन्स डबल्स फाइनल, मेन्स सिंगल्स सेमीफाइनल9 सितंबर : विमेंस सिंगल्स फाइनल10 सितंबर : विमेंस डबल्स फाइनल, मेन्स सिंगल्स फाइनल

Posted By: Shailendra Dixit