प्रवासियों को रोकने के लिए मैक्सिको सीमा पर अमेरिका अपने 5200 सैनिक तैनात करने जा रहा है। जनरल टेरेंस जे ने इस बात की पुष्टि की।

वाशिंगटन (आइएएनएस)। अमेरिका ने एलान किया है कि वह मैक्सिको से लगती अमेरिकी सीमा पर 5200 सैनिकों की तैनाती करेगा। इसका मकसद मध्य अमेरिकी देशों से आ रहे शरणार्थियों को अमेरिका में दाखिल होने से रोकना है। अमेरिका की उत्तरी कमान के जनरल टेरेंस जे ने सोमवार को कहा, '800 सैनिक पहले ही मैक्सिको सीमा पर तैनाती के लिए रवाना किए जा चुके हैं। सप्ताह के अंत तक वहां करीब 5200 सैनिक और तैनात कर दिए जाएंगे।
अप्रैल से सीमा पर 2100 राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड तैनात
उन्होंने कहा कि सीमा अधिकारियों की मदद के लिए हम एक अभियान शुरू करने वाले हैं। इसमें हेलिकॉप्टर की मदद से सीमा पर निगरानी रखी जाएगी। अमेरिकी कानून, 1878 के मुताबिक, आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए सैनिकों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। जनरल जे ने कहा, 'इसलिए ये सैनिक सिर्फ सीमा की निगरानी, अन्य यांत्रिक कार्यो जैसे वाहनों की मरम्मत और जरूरत पड़ने पर शरणार्थियों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने में मदद करेंगे।' देश की दक्षिणी सीमा पर गत अप्रैल से ही 2100 राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड तैनात हैं।

ट्रंप बोले, अमेरिका ईरान को दुनिया का सबसे घातक हथियार बनाने की अनुमति नहीं देगा

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कैंपस में गोलीबारी से एक छात्रा की मौत, संदिग्ध फरार

Posted By: Mukul Kumar