अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना से वायरस से ठीक होने के बाद पहली बार एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया। ट्रंप के डॉक्टर ने स्पष्ट किया ट्रंप से दूसरों को संक्रमण फैलने का जोखिम नहीं है।


वाशिंगटन (पीटीआई / एएनआई)। कोरोना वायरस की चपेट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर व्हाइट हाउस के फिजिशियन डॉक्टर सीन कॉनले ने शनिवार को कहा उनसे दूसरों को संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह रिपोर्ट दिखाते हुए खुशी हो रही है कि ट्रंप की सेहत पहले से काफी सुधर चुकी है। आइसलोशन में रहकर उनकी सेहत बेहतर हुई है। ट्रंप के कोविड पीसीआर सैंपल से पता चला है कि उनसे कोई और व्यक्ति संक्रमित नहीं हो सकता है। कोरोना से ठीक होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शरीक हुए। इस दाैरान भारी संख्या में मौजूद अपने समर्थकों के सामने डोनाल्ड ट्रंप बिना मास्क के नजर आए थे। उन्होंने मंच पर ही मास्क को हटाया था। राष्ट्रपति चुनाव के लिए बड़ी रैलियां करेंगे


अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस की ब्लू रूम बालकनी से अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में कहा कि हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे है। आप सबकी दुआओं की वजह से हम इतनी जल्दी ठीक हुए इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए बड़ी रैलियां करेंगे। हम बहुत बड़ी रैलियां और सब कुछ शुरू कर रहे हैं क्योंकि हम अपने देश को समाजवादी राष्ट्र नहीं बनने दे सकते हैं।

अमेरिका 'चीनी वायरस' को हराने जा रहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में चीन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका 'चीनी वायरस' को हराने जा रहा है। इसके लिए हम शक्तिशाली चिकित्सा और दवाओं का उत्पादन कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप बीते हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने से ज्यादा उनके इतने जल्दी ठीक होने से दुनियाभर में लोग हैरान हैं।

Posted By: Shweta Mishra