Kem Chho Trump अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह अहमदाबाद में 'हाउडी मोदी' की तरह आयोजित होने वाले Kem Chho Trump कार्यक्रम में भाग लेंगे।

वाशिंगटन (एएनआई)Kem Chho, Trump अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इस महीने के अंत में भारत की उनकी बहुप्रतीक्षित यात्रा के दौरान अहमदाबाद में हजारों लोग उनका स्वागत करने वाले हैं। इस दौरान वह बड़ा रोड शो भी करेंगे। व्हाइट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत जा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे स्वागत के लिए सैकड़ों-हजारों लोग होंगे। पीएम मोदी ने बताया कि एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक हमारे साथ सभी लोग जाएंगे।' वहीं, मोटेरा स्टेडियम की कैपेसिटी 1.10 लाख लोगों तक की है। बता दें कि भारत के विदेश मंत्रलय ने बताया है कि ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' की तरह आयोजित होने वाले 'Kem Chho, Trump' कार्यक्रम में भाग लेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।

24 फरवरी को भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, वह एक महान सज्जन हैं और मैं भारत जाने के लिए उत्सुक हूं। इसलिए हम महीने के अंत में जा रहे हैं। वे कुछ करना चाहते हैं। हम देखेंगे कि क्या हम सही सौदा कर सकते हैं। हम कर लेंगे।' वहीं, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि यात्रा के दौरान, भारत ट्रंप नई दिल्ली और अहमदाबाद में आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कई लोगों से बातचीत करेंगे। बता दें कि ट्रंप की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा की घोषणा पहले सोमवार को व्हाइट हाउस द्वारा की गई थी। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि ट्रंप और पीएम मोदी ने हाल ही में एक फोन पर बातचीत के दौरान इस दौरे पर मुहर लगाई थी। यह यात्रा अमेरिका और भारत के संबंधों को और मजबूत करेगी।

Posted By: Mukul Kumar