पुलिस ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी तहसील की लड़की की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हालांकि लड़की के परिजनों का आरोप है कि सड़क दुर्घटना में उनकी बच्ची की मौत के पीछे छेड़छाड़ की घटना है।

बुलंदशहर (एएनआई)। बुलंदशहर के एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दादरी की एक लड़की जिसका नाम सुदीक्षा है वह अपने चाचा के साथ मामा के यहां जा रही थी। रास्ते में एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। मामले की जांच हो रही है और हम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि वह अमेरिका में पढ़ रही थी।

A teenager student of Babson College in #Massachusetts, #US, was killed in a road accident in #UttarPradesh.
The victim, Sudeeksha Bhaati, was in India for vacations & was supposed to return to the US on August 20. The 19-year-old was on her way to #Bulandshahr on a two-wheeler. pic.twitter.com/QwZbYRpSSU

— IANS Tweets (@ians_india) August 11, 2020


20 अगस्त को जाने वाले थी अमेरिका
सुदीक्षा के चाचा सतेंद्र भाटी ने कहा, 'वह अमेरिका में पढ़ रही थी और उसे एचसीएल से 3.80 करोड़ रुपये की स्काॅलरशिप मिली थी। हम बुलंदशहर के जहांगीराबाद स्थित बेटे के काॅलेज से दस्तावेज लेने जा रहे थे। रास्ते में एक बुलेट ने कई बार हमें ओवरटेक किया। मैंने अपनी बाइक की स्पीड कम कर दी। तभी बुलेट चालक मुझसे आगे निकल कर रुक गया। तभी मैंने अपना संतुलन खो दिया और उसकी बाइक से टकरा गया। मेरी भतीजी घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। मुझे भी चोट लगी है। वह 20 अगस्त को अमेरिका जाने वाली थी।'
बुलेट पर दो लड़के कर रहे थे पीछा
सुदीक्षा के एक अन्य रिश्तेदार ओमकार भाटी ने कहा, 'वह अपने चाचा के साथ बाइक पर मामा के यहां जा रही थी। एक बुलेट पर दो लड़के फब्तियां कसते हुए सुदीक्षा का पीछा करने लगे। एकाएक उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और दुर्घटना हो गई। सुदीक्षा की मौके पर ही मौत हाे गई।'

Posted By: Satyendra Kumar Singh