अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आईएस के चार आतंकियों का सुराग देने वालों को 2 करोड़ डॉलर यानी करीब 126.34 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है.


4 आतंकियों पर इनाम घोषितओबामा प्रशासन ने इस्लामिक स्टेट के चार कुख्यात आतंकियों पर 127 करोड़ रुपये का इनाम रखा है. इन आतंकियों में अब्दुल अल रहमान मुस्तफा अल कदली, अबु मोहम्मद अल अदनी, तरखान तेयूराजोविच बतीराशविली और तारीक बिन अल तहर बिन अल फलिह अल अवानी हल हजरी शामिल है. रिवॉर्ड जसिटस प्रोग्राम के तहत मंगलवार को स्टेट डिपार्टमेंट ने यह घोषणा आईएस द्वारा टेक्सास प्रांत में रविवार हुए हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद की. इस बीच, आईएस ने टेक्सास में पैगंबर के कार्टून की प्रदर्शनी आयोजित करने वाली महिला को मौत के घाट उतारने का फरमान जारी किया है.आईएस प्रवक्ता भी शामिल
अमेरिकी सरकार ने मुस्तफा अल कदली पर 70 लाख डॉलर का इनाम रखा है. स्टेट डिपार्टमेंट के अनुसार, कदली इराक में आतंकी गतिविधियों का संचालन करने वाला शीर्ष कमांडर है. इसके साथ ही दो अन्य आतंकियों अदनी और बतीराशविली पर 50-50 लाख डॉलर और तहर पर 30 लाख डॉलर का इनाम रखा है. कदली मूल रूप से इराक में अलकायदा से जुड़ा था. अदनी आईएस का आधिकारिक प्रवक्ता है और बतीराशविली उत्तर सीरिया में कमांडर है. वहीं, तहर सीरिया और तुर्की सीमा क्षेत्र पर गुप का नेता है. इस बीच आतंकी संगठन ने धमकी दी है कि उसके द्वारा प्रशिक्षित किए गए 71 लड़ाके 15 अमेरिकी राज्यों में घूम रहे हैं. जिसमें उसने सिर्फ वर्जीनिया, मैरीलैंड, इल्यिनॉस, मिशिगन और कैलिफोर्निया जैसे राज्यों का ही नाम लिया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra