अमेरिकी महिला टेनिस प्लेयर एलिसन रिस्क इन दिनों अपने खेल से इतर डांस को लेकर चर्चा में हैं। एलिसन ने हाल ही में पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर स्टीफेन अमृतराज के साथ शादी रचाई है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। 29 साल की अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी एलिसन ने 22 जुलाई को पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी स्टीफेन के साथ शादी कर ली। शादी वाले दिन एलिसन ने बाॅलीवुड गाने पर डांस करके सबको सरप्राइज कर दिया। सफेद रंग का गाउन पहने दुल्हन ने बाॅलीवुड मूवी 'बार बार देखो' के सबसे पाॅपुलर साॅन्ग 'नचदे ने सारे' पर अपने डांस मूव दिखाए। एलिसन को अभी तक टेनिस कोर्ट पर टेनिस खेलते देखा जाता था। उनका यह डांसर अवतार पहली बार फैंस को देखने को मिला। एलिसन ने करीब दो मिनट से ज्यादा समय तक डांस किया और पूरा वीडियो अपने अफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया।

Yay!! Congratulations.. to you and @stephenamritraj ❤️ those moves btw 👏🏽👏🏽 https://t.co/VXUJeetN4J

— Sania Mirza (@MirzaSania) 22 July 2019


सानिया मिर्जा ने की तारीफ
एलिसन लिखती हैं, 'अफिशलयी मैं अमृतराज बन गई। मैं काफी खुशकिस्मत हूं,। मैं अपने भारतीय फैंस का दिल जीतने के लिए एक बाॅलीवुड गाने पर डांस करने जा रही।' इस वीडियो में एलिसन लगभग सभी बाॅलीवुड मूव्स करती नजर आ रही। इस गाने पर उनका साथ दिया उनकी छोटी बहन सारा ने। दोनों बहनों के डांस से पार्टी में चार चांद लग गए। बता दें एलिसन का यह डांस भारतीय महिला टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को काफी पसंद आया। सानिया ने एलिसन के ट्वीट पर कमेंट किया, 'वाह, एलिसन और स्टीफन को शादी की बधाई। लेकिन एलिसन ने वाकई शानदार डांस किया।'

Best day of my life to marry the woman of my dreams @Riske4rewards and to be surrounded by family, friends, mentors, colleagues and coaches.
Thank you to everyone who has sent messages to us.
Grateful beyond words. pic.twitter.com/8O3uZ84NZz

— Stephen Amritraj (@stephenamritraj) 21 July 2019
टेनिस प्लेयर के बेटे हैं स्टीफन

बताते चलें एलिसन ने जिनके साथ शादी की है, वह पूर्व टेनिस प्लेयर रह चुके हैं। यही नहीं स्टीफन अमृतराज फेमस भारतीय टेनिस खिलाड़ी आनंद अमृतराज के बेटे हैं। आनंद ने 1970 में भारत की तरफ से डेविस कप में हिस्सा लिया था। हालांकि उनके बेटे स्टीफन का जन्म तो अमेरिका में हुआ मगर वो भी पिता की तरह भारत के लिए टेनिस खेलते थे।
Ashes 2019 : चार इंच की ट्राॅफी में भरी गई थी राख, इसलिए नाम रखा गया 'एशेज सीरीज'

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari