अफगानिस्तान में हालात बदल गए हैं और यहां पर तालिबान का पूरा कब्जा हो चुका है। ऐसे में यहां से पलायन करने के लिए सैकड़ों नागरिकों की भीड़ काबुल एयरपोर्ट पर माैजूद है और अफरातफरी मची है। इस बीच यहां पर हवाई फायरिंग की गई है। यहां पढ़ें पूरा मामला...

काबुल (एजेंसियां)। अफगानिस्तान इस समय पूरी तरह से तालिबान के कंट्रोल में आ चुका है। यहां के हालात काफी गंभीर हो गए हैं। इस दाैरान आज सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर हवाई फायरिंग की खबर आ रही है। इस संबंध में एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी सेना ने सोमवार को काबुल के हवाई अड्डे पर सैकड़ों नागरिकों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की है। भीड़ नियंत्रण से बाहर थी। फायरिंग केवल अराजकता को शांत करने के लिए की गई थी। तालिबान के रविवार को राजधानी में प्रवेश करने के बाद देश से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे सैकड़ों अफगानों ने हवाई अड्डे को जाम कर दिया है। अमेरिकी सैनिक हवाई अड्डे पर प्रभारी हैं, दूतावास के कर्मचारियों और अन्य नागरिकों को निकालने में मदद कर रहे हैं।

US troops fire shots in air at Kabul airport as crowd mobs tarmac, reports AFP quoting a witness#Afghanistan pic.twitter.com/PXALp4lwa9

— ANI (@ANI) August 16, 2021

काबुल की सड़कों पर सन्नाटा लेकिन एयरपोर्ट पर उमड़ी भारी भीड़
अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा राजधानी काबुल पर कब्जा करने और रविवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में युद्ध समाप्ति की घोषणा कर दी है। इस संबंध में अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार काबुल की सड़कों पर सोमवार को सन्नाटा है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अराजकता और दहशत के सीन हैं क्योंकि सैकड़ों अफगान देश छोड़ने को बेताब दिख रहे हैं।

तालिबान प्रवक्ता बोले जल्द ही नई सरकार का होगा ऐलान
दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने अल जजीरा को बताया कि समूह अलगाव में नहीं रहना चाहता और अफगानिस्तान में नई सरकार के प्रकार और रूप को जल्द सबके सामने पेश कर दिया जाएगा। नईम ने शांतिपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का भी आह्वान करते हुए थैंक्स गाॅड देश में युद्ध खत्म हो गया है। हम जो चाहते थे, वहां पहुंच गए हैं, जो हमारे देश की आजादी और हमारे लोगों की आजादी है।

Posted By: Shweta Mishra