दक्षिण चीन सागर को लेकर अमेरिका ने विवादित क्षेत्र में द्वीपों का सैन्यीकरण किए जाने पर चीन को आगाह किया है। उसका कहना है कि वह इस तरह की समस्या से निपटने की क्षमता रखता है।

सैन्य साजो-समान की तैनाती भी कर चुका चीन
वाशिंगटन (आइएएनएस)।
दक्षिण चीन सागर को लेकर अमेरिका और चीन के बीच इन दिनों तनाव काफी बढ़ गया है। अमेरिका ने विवादित क्षेत्र के द्वीपों में सैन्यीकरण किए जाने पर चीन को चेतावनी दे दी है। अमेरिका का कहना कि वह इस तरह की समस्या से निपटने की क्षमता रखता है। बता दें कि चीन दक्षिण चीन सागर में अपना कई कृत्रिम द्वीप बना चुका है और उन पर सैन्यीकरण के साथ हथियारों की भी तैनाती भी कर चुका है। उसने हाल ही में इस क्षेत्र के एक द्वीप पर बमवर्षक विमान उतारे थे। इस पर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
समस्या से निपटने का काफी लंबा अनुभव
इसके बाद अमेरिका ने अपने युद्ध पोतों का एक बेड़ा रवाना किया, जो उस क्षेत्र से गुजरा था। अमेरिका के ज्वाइंट स्टाफ के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा, 'मैं चीन से सिर्फ इतन ही कहूंगा कि अमरीकी सेना को पश्चिम प्रशांत सागर में इस तरह की समस्या से निपटने का काफी लंबा अनुभव है।' उन्होंने यह जवाब एक पत्रकार के सवाल पर दिया, जिसमें उन्होंने चीन के विवादित कृत्रिम द्वीपों से निपटने में अमेरिकी क्षमता के बारे में पूछा।
2016 में भी चीन को चेताया
गौरतलब है कि चीन तकरीबन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है जबकि फिलीपींस, वियतनाम और ताइवान समेत कई अन्य देश इसका विरोध करते हैं। बता दें कि 2016 में भी दक्षिण चीन सागर में लगातार चीन के अतिक्रमण को अमेरिका ने बेहद गंभीरता से लेते हुए बीजिंग को चेताया था। अमेरिका के तत्कालीन विदेशमंत्री जॉन कैरी ने कहा था कि दक्षिण चीन सागर के वायु रक्षा क्षेत्र में चीन की तरफ से किसी तरह के निर्माण को “उत्तेजक और अस्थिर” करनेवाला कदम माना जाएगा।

दुनिया के सबसे बड़े समुद्री सैन्य अभ्यास में भारत समेत 26 देश लेंगे भाग

उत्तर कोरिया से बातचीत पर सही दिशा में जा रहे हैं हम : अमरीकी राजदूत

Posted By: Mukul Kumar