दुनियाभर में अपनी स्‍पीड के लिए चर्चित उसेन बोल्‍ट जल्‍द ही इंडिया आने वाले हैं. इंडिया में वह युवराज सिंह के साथ एक क्रिकेट मैच खेल सकते हैं.


इंडिया आएंगे उसेन बोल्टओलंपिक में आधा दर्जन गोल्ड मेडल जीतने वाले रनर उसेन बोल्ट जल्द ही भारत आ सकते हैं. अपनी इंडिया ट्रिप में वह इंडियन क्रिकेट प्लेयर युवराज सिंह के साथ एक क्रिकेट मैच खेल सकते हैं. इस मौके पर भारतीय दर्शकों को उसेन बोल्ट का रनिंग एक्शन भी देखने को मिल सकता है. बोल्ट और युवराज खेलेंगे क्रिकेट


उसेन बोल्ट इंडिया आने के बाद बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच खेल सकते हैं. हालांकि इस मैच में खेलने वाले खिलाडि़यों के बारे में कोई सूचना नही मिली है. लेकिन यह मैच आने वाली 2 सितंबर को होना तय हुआ है. दरअसल युवराज सिंह और उसेन बोल्ट एक ही ब्रांड प्यूमा के लिए प्रमोशन करते हैं. इस ब्रांड ने इस मैच का नाम बोल्ट और यूवी: द बैटल ऑफ लीजेंड्स रखा है. गौरतलब है कि उसैन बोल्ट एक क्रिकेट फैन हैं और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में एक फास्ट बॉलर के रूप में खेलने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. दमदार है बोल्ट और युवराज के रिकॉर्ड

अगर रिकॉर्ड्स की बात करें तो उसेन बोल्ट ने अभी तक छह ओलंपिक मेडल जीते हैं. वर्तमान में 100एम और 200एम रेस के वर्ल्ड रिकॉर्ड बोल्ट के नाम हैं. इसके साथ ही युवराज सिंह के नाम छह बॉल्स में छह छक्के मारने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा उन्होंने इंडिया को 2011 का वर्ल्डकप जिताने में अहम भूमिका अदा की थी. हालांकि युवराज सिंह वर्तमान में टीम इंडिया के सदस्य नही हैं.Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra