लंदन ओलंपिक में जमैका के यूसेन बोल्ट ने 100 मीटर का खिताब जीतने के बाद 200 मीटर का स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया है.

यूसेन बोल्ट ने 200 मीटर की दौड़ 19.32 सेकेंड में पूरी की। लंदन ओलंपिक की 200 मीटर दौड़ में जमैका का दबदबा रहा जहाँ तीनों पदक जमैका के एथलीट्स ने ही जीता।

ओलंपिक इतिहास में बोल्ट पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर का खिताब लगातार दो बार जीता है। इस दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे जमैका के ही योहान ब्लेक जिन्होंने 200 मीटर की दूरी 19.44 सेकेंड में पूरी की। जबकि तीसरा स्थान भी जमैका के ही वारेन वेयर के नाम रहा जिन्होंने ये दूरी 19.84 सेकेंड में पूरी की।

बादशाहत

इस तरह 200 मीटर की दौड़ में जमैका का ही दबदबा बना रहा। लंदन ओलंपिक की 100 मीटर दौड़ में अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए यूसेन बोल्ट ने ये दौड़ 9.63 सेकेंड में पूरी की थी। ये उनका दूसरा सबसे तेज़ समय था। बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में भी 100 मी और 200 की दौड़ का स्वर्ण अपने नाम किया था।

इस जीत के बाद जहां स्टेडियम में दर्शक यूसेन बोल्ट की तस्वीरें खींच रहे थे वहीं यूसेन बोल्ट ने भी कैमरा उठाया और दर्शकों और मीडिया के फोटो उतारने शुरु कर दिए।

Posted By: Inextlive